35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा, निमावर के छात्रो का नगर परिषद साईंखेड़ा, पंचायत निमावर एवं सीएम राईज स्कूल में हुआ सम्मान 

निमावर के छात्रो का नगर परिषद साईंखेड़ा, पंचायत निमावर एवं सीएम राईज स्कूल में हुआ सम्मान

गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम निमावर के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल के 10 वी के छात्र सूरज नोरिया एवं 7 वी के छात्र शिवम पटैल ने खेल प्रभारी शिक्षक पवन राजौरिया के सतत मार्गदर्शन में जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में जनरल मैनेजर डॉ अंजिता वर्मा के कुशल निर्देशन में छात्र सूरज नोरिया ने बालक अंडर 17 आयु वर्ग से नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 100 मीटर बैक तैराकी में संभाग स्तर पर प्रथम एवं 200 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा छात्र शिवम पटैल ने 100 मीटर बेक तैराकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया है। गत दिवस दोनों छात्रो का नगर परिषद साईंखेड़ा में अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह सहित पार्षदों की टीम ने शील्ड एवं अन्य उपहारों से स्वागत किया। इसके अलावा तहसील कार्यालय साईंखेड़ा में साईंखेड़ा तहसीलदार आकाश दहाड़े ने दोनों छात्रों को पुरुस्कार स्वरूप 1100- 1100 रु की प्रोत्साहन राशि एवं शील्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया एवं साईंखेड़ा के सीएम राईज स्कूल में प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा एवं शिक्षको ने भी दोनों छात्रों को सम्मानित किया। विदित हो कि ग्राम पंचायत निमावर के सम्मान कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि शिवम महंत पूरी, सत्यम महंत पुरी, सचिव रामपाल सिंह, मंगल पुरी, अखिलेश पुरी , पवन पुरी, राजेश पटैल, ओमप्रकाश गोस्वामी, चेतन पुरी गोस्वामी एवं गणमान्य नागरिकों ने भी दोनों छात्रो को सम्मानित किया। उक्त अवसरों पर शिक्षक पवन राजौरिया, शक्ति सिंह राजपूत भी मोजूद रहे।

Aditi News

Related posts