22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, परमार्थ, परोपकार के आठ वर्ष निरंतर गरीबो निराश्रितों निशक्तजनो कि सेवा मे सतत् सेवारत ” विशाल राम रोटी “

गाडरवारा । परमार्थ, परोपकार के आठ वर्ष निरंतर गरीबो निराश्रितों निशक्तजनो कि सेवा मे सतत् सेवारत ” विशाल राम रोटी “आज से 7 वर्ष 1 माह् पूर्ब रेलवे स्टेशन गाडरवारा मे गाड़ी स्टेण्ड के पास कुछ तीन चार लोग समूह मे बैठकर पनि और कागज़ के बंडल मे से रोटी और सब्जियाँ और खाने का सामग्री को अलग अलग कर रहे थे स्वत हि आते समय मेरी दृस्टि उन पर पड़ी मेरे परिचित सम्बन्धी नगर पालिका मे कार्यरत विशाल सिंह ठाकुर उनके साथियों के साथ इस कार्य मे बड़ी उत्सुकता से लगे थे मे उनके पास रुका मेरी राम राम हुई हमने उनसे पूछा विशाल बाबू आप यहाँ क्या कर रहे है उन्होंने बताया भैया मोहल्ले से भोजन इकठा करके लाए है यहाँ पर निराश्रित जनो के लिए परिक्रमा वासी निशक्त रहते है कई बार उन्हें भोजन नहीं मिलता इस हेतु व्यव्स्था करते है लगभग 11 महीने हो गए करते हुए जिस दिन भोजन नहि मिलता उस दिन घर से बनवाकर लाते है और यहाँ पर बिठाकर इन्हें भोजन करवाते है मुझे बहुत अच्छा लगा उनका एवं उनकी पूरी टीम का भाव मैंने उनके साथ परस करवाई और उनसे कहा इस परमार्थ को आप कर रहे है इसे कोई नाम देते है मेरे द्वारा उन्हें “विशाल राम रोटी” नाम दिया जो उन्हें बहुत हि पसंद आया यह राम जी कि रोटी है जो दीनानाथ दिन जनो के लिए विशाल बाबू और उनकी टीम के माध्यम से भेजते है हमने उनसे कहा इस परमार्थ कार्य को प्रचारित करने कि आवश्यकता है वह नहीं माने नहीं भईया यह सेवा है इसे किसी भी प्रचार कि आवश्यकता नहीं,फिर हमने उन्हें बताया उनसे आग्रह किया कि जिन लोगो मे यह खबर जायेगी जिन्हें पता चलेगा उनमे जन जागृति आएगी आप और भी सहयोग प्राप्त होगा फिर बड़ी मुश्किल से उन्होंने स्वीकार किया मेरी फेसबुक वाल एवं whates app ग्रूपस् पर मैंने यह पोस्ट साझा कि इसके उपरांत शादी विवाह गंगाजली पार्टी मे बचा हुआ भोजन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगा फिर धर्मालु लॉगो ने जन्म दिवश पुण्य तिथि पर स्वत हि भोजन प्रबन्धन करना प्रारम्भ कर दिया आज लगभग कोई न् कोई विशाल राम रोटी के माध्यम से इस जन सेवार्थ चल रहे हवन मे अपनी अपनी श्रद्धा से सुमीधा डाल रहे है सोशल मीडिया का आभार विशाल सिंह ठाकुर (विशाल बाबू) एवं उनकी पूरी टीम विशाल राम रोटी का बहुत बहुत साधुवाद नर सेवा नारायण सेवा होती है भूखे को भोजन प्यासे को पानी जय बाबा अमरनाथ बर्फानी।

कैसे भी हालात रहे हो अस्वस्थ हो बुखार हो पानी गिर रहा हो कोरोना काल तक मे विशाल राम रोटी ने अपनी सेवा सतत् जारी रखे जब तक हमारे क्षेत्र् मे विशाल बाबू एवं उनकी टीम जैसे महात्माजन् है कोई भूखा नहीं रह सकता आप सभी का बहुत बहुत साधुवाद आज के भोजन त्रिपाठी परिवार मे श्री विवेक जी त्रिपाठी ,श्री विनय जी त्रिपाठी जी के द्वारा अपनी माता जी कि पुण्य तिथि पर बच्चों एवं परिवार जनो के साथ परस करवाया मेहमानो को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाने पर आज फिर विशाल राम रोटी टीम से राम राम हुई मुझे भी इस हवन यज्ञ मे परस करने का सौभाग्य मिला ,,सेवा है,,हवन कुंड सुमीधा है कर्म हमारे आप का साधुवाद ।

Aditi News

Related posts