32.1 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, बेहतर प्रदर्शन की निरंतरता को बनाये रखें: कुर्मी  सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन जिला स्तरीय प्रशिक्षण के समापन में पहुँचे जिला शिक्षा अधिकारी कुर्मी   

बेहतर प्रदर्शन की निरंतरता को बनाये रखें: कुर्मी

सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन जिला स्तरीय प्रशिक्षण के समापन में पहुँचे जिला शिक्षा अधिकारी कुर्मी

गाडरवारा। जिले के प्राचार्यों, शिक्षको के कुशल मार्गदर्शन एवं छात्र छात्राओं के अथक परिश्रम के बलबूते ही हमारा जिला 5 वी, 10 वी एवं 12 वी के परीक्षा परिणामों में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। इसके अलावा 8 वी के नतीजों में हम दूसरे स्थान पर रहे। अब यही निरंतरता आगे भी बनाये रखने की जरूरत है। उपरोक्त बातें जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने बीते रविवार को स्थानीय बीटीआई स्कूल में क्षेत्र के साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा विकासखंडों के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यो एवं शिक्षको के सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन (सीसीएलई) प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर उन्होंने सीसीएलई प्रशिक्षण का महत्तव बताते हुए कहा कि सभी प्राचार्य एवं शिक्षक यहाँ से प्रशिक्षित होकर जाएं एवं अपने स्कूलों में एक कार्ययोजना बनाकर प्रशिक्षण दें। समापन कार्यक्रम में डीईओ श्री कुर्मी ने गतिविधियों में विजेता छत्रपति शिवाजी सदन , उपविजेता रानी लक्ष्मी बाई सदन एवं तृतीय स्थान के लिए महाराणा प्रताप सदन के शिक्षको को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री कुर्मी ने बीटीआई स्कूल के रसायन विभाग के नवाचारी शिक्षक के के राजौरिया द्वारा तैयार की गई पेंटिंग शासकीय उ मा विद्यालय मिढवानी (देवरी) के प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या एवं हाईस्कूल चिरहकलां के प्राचार्य एस के मिश्रा को प्रदान की। विदित हो कि श्री राजौरिया इसके पूर्व कन्या शाला गाडरवारा, सीएम राईज साईंखेड़ा, शासकीय उ मा विद्यालय सूखाखैरी, खुरसीपार, सिंहपुर छोटा एवं माध्यमिक शाला सांगई में भी अनेक पेंटिंग दे चुके है । समापन कार्यक्रम में डीईओ श्री कुर्मी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन से नरसिंहपुर जिला सीसीएलई प्रभारी जितेंद्र सोलंकी द्वारा 21 वी सदी के कौशलों के बारे में बताया गया। समापन कार्यक्रम में कदम संस्था से अजय खत्री ने भी अपने विचार रखे। समापन कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या एवं मनीष शंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, कमलेश अग्रवाल, प्रतुल इंदुरख्या, जयमोहन शर्मा, के के वर्मा,एम के चक्रवर्ती, एस के मिश्रा , ए के रघुवंशी, चन्द्रकांत विश्वकर्मा, देवेश वैद्य एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता पटैल, आरिका सिजारिया, उमा आरसे, संतोष श्रीवास ,ओमप्रकाश कौरव, खीरसागर मेहरा, रामू मरावी, विजय नामदेव ,भारत ताम्रकार श्रीमती मंजुला शर्मा, मनीष शंकर तिवारी, राजेश दुबे, के के राजौरिया ,मोहन मुरारी दुबे, जे एल झरबड़े, गजेंद्र कौरव, कमल सतारे के के दुबे, प्रसन्न दुबे,जगदीश नेमा,अवधेश पटैल, संगीता मेहरा, प्रगति पटैल, रुक्मणि ठाकुर, सुलेखा शर्मा, भागवती मेहरा एवं अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts