31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा भ्रमण पर आए मूक-बधिर बच्चों का 26 वा स्थापना दिवस रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा गाडरवारा नगर में बच्चों को विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराकर मनाया गया

गाडरवारा भ्रमण पर आए मूक-बधिर बच्चों का 26 वा स्थापना दिवस रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा गाडरवारा नगर में बच्चों को विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराकर मनाया गया


जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी स्कूल जबलपुर का 26 वां स्थापना दिवस गाडरवारा में मनाया गया है यह कार्यक्रम लगातार दो दिनों तक चलता रहा! ओशो की पावनधरा गाडरवारा मैं भ्रमण पर आए मूक बधिरबच्चों का आगमन सर्वप्रथम डमरू घाटी गाडरवारा में हुआ! यहां बैंड बाजों एवं तिलक लगाकर माला पहना कर सभी का स्वागत किया गया! सभी बच्चे एवं स्कूल स्टाफ रोटी क्लब एवं डमरू घाटी समिति ने अभिषेक किया! डमरू घाटी समिति व रोटरी क्लब के द्वारा सभी बच्चों को स्वल्पाहार ,चाय बिस्किट कराया गया! दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा,काबरा मेमोरियल स्कूल गाडरवारा,देव शांतिनाथ ट्रस्ट गाडरवारा ,गौशाला गाडरवारा, रानी धार गाडरवारा ,वृंदावन गार्डन गाडरवारा, शक्ति शुगर मिल करेली आदि स्थानों पर भ्रमण पर आए बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई! वृंदावन गार्डन गाडरवारा में रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दिव्यांग बच्चों के समक्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा लव कुश कांड की प्रस्तुति दी गई !जिसे देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए! कार्यक्रम के दूसरे दिन सर्वप्रथम देव शांतिनाथ ट्रस्ट गाडरवारा जैन मंदिर में कांच की कलाकृतियां देख मंत्रमुग्ध हुए सभी बच्चे समाजसेवी श्री ज्ञानचंद्र जी डागा ने किया !आत्मीय स्वागत तत्पश्चात सभी बच्चों ने गाडरवारा गौशाला पहुंचकर सर्वप्रथम गाय का पूजन व आरती की तत्पश्चात गौशाला भ्रमण करते हुए ! गौशाला अध्यक्ष रोटे. श्री राजीव जी जैन ने समस्त बच्चों को उनके स्पेशल टीचरों के द्वारा साइलेंस लैंग्वेज के माध्यम से गौशाला संचालन प्रक्रिया एवं गौशाला से निर्मित वस्तुओं के बारे में बताया !बच्चे यहां काफी उत्साहित नजर आए! डमरू घाटी स्थल एवं रानी धार ,व काबरा मेमोरियल स्कूल के वाटर पूल एवं गौशाला, शुगर मिल ,दिल्ली पब्लिक स्कूल भ्रमण के दौरान बच्चों ने जो जानकारियां एकत्रित की एवं वह बहुत उत्साहित हुए! उन्होंने अपने शिक्षकों के माध्यम से गाडरवारा रोटरी क्लब एवं समस्त संस्थाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया! इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाडरवारा के सभी सदस्य , डमरू घाटी समिति सदस्य ,दिल्ली पब्लिक स्कूल सदस्य, शक्ति शुगर मिल सदस्य, काबरा मेमोरियल स्कूल टीम ,वृंदावन गार्डन टीम ,जैन महिला मंडल की महिलाएं एवं गाडरवारा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts