35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही, 29 लीटर अवैध शराब एवं 500 ग्राम गांजा एवं एक आरोपी से धारधार बका जप्त।

माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही, 29 लीटर अवैध शराब एवं 500 ग्राम गांजा एवं एक आरोपी से धारधार बका जप्त।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा के मार्गदर्शन में अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे।

अभियान के तहत अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न कराने हेतु एवं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराने के उद्देश्य से विगत दिवस जिला अंतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन चलाया गया था। आपरेशन का उद्देश्य दौरान विभिन्न तरह के स्थायी/फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धर-पकड के साथ-साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है।

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही :- थाना गोटेगांव अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना आरोपी महेन्द्र कहार पिता घासीराम कहार निवासी गोटेगांव के कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 315/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.04.2023 से 18.04.2023 तक नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा, 18 ग्राम अवैध स्मैक, 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम जप्त की गयी है।

लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की घरपकड :-  जिले में चलाये गये नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन के दौरान दिनांक 11.04.2023 से 18.04.2023 तक सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये जिलेभर में 03 उद्घोषित ईनामी अपराधी, 22 स्थाई वारंटी, एवं 114 गिरफ्तारी वारंटों की तामील करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :- पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.04.2023 से 18.04.2023 तक अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 550 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 210 व्यक्तियों का अंतिम बाउंड ओव्हर कराया गया है, साथ ही 23 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। इसी प्रकार अभियान के तहत विगत दिवस थाना सुआतला अंतर्गत आरोपी राजेश सेन निवासी वरमान के कब्जे से बका जप्त होने पर उसके चिरूद्ध अपराध क्रमांक 184/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है। अभियान के तहत कुल 07 आरोपियों से बका जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। साथ ही 08 आदतन अपराधियों को नवीन गुण्डा सूची में लाया गया है।

Aditi News

Related posts