29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 28 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब, कुल कीमती 1,43,000/- रूपयें जप्त की गयी।

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 28 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब, कुल कीमती 1,43,000/- रूपयें जप्त की गयी।

श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे अवैध गतिविधियों एंव अपराधियो पर नियत्रंण हेतु जिले मे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे पुलिस थाना कोतवाली में काफी समय से मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि ग्राम सगोनी कला का धन्नू उर्फ किशोरी अवैध शराब का विक्रय करता है जो अपने पास अधिक मात्रा में शराब विक्रय करने के उद्धेश्य से रखे हुये है जो उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/03/2024 को मुखबिर के व्दारा बताये स्थान ग्राम सगोनी पर दबिश देने पर आरोपी धन्नू उर्फ किशोरी पिता परषोत्तम नौरिया उम्र 22 साल नि. ग्राम सगौनी थाना कोतवाली जिला नरसिहंपुर के कब्जे से 03 पेटी गोवा विस्की व 03 पेटी जीनियस शऱाब जप्त की गयी। आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

दिनांक 29.03.2024 को मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी की शिवाजी वार्ड का रहने वाला मोनू राय सिंगरी नदी के किनारे नींम के पेड के पास से अवैध शराब की ब्रिकी कर रहा है और अपने पास और अधिक मात्रा में शराब विक्रय करने के लिये छुपा कर रखा है। जो उक्त सूचना पर जो उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के स्थान पर दबिश देकर आरोपी मोनू राय के कब्जे से एक खाकी रंग के कार्टून में 47 नग क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी तथा आरोपी मोनू राय से और अधिक शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा सिंगरी नदी के किनारे टपरे में छिपाकर रखना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार 11 पेटी देशी मसाला शराब, 08 पेटी प्लेन शराब, 01 पेटी जीनियस व्हिस्की एवं 01 पेटी गोवा व्हिस्की शराब जप्त कर कब्जा पुलिस में ली गयी आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उनि मुस्ताक खान, आरक्षक संजय पाण्डेय, आरक्षक महेन्द्र ठाकुर, आरक्षक भुवनलाल आरक्षक, जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts