34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस कार्यवाही लगातार जारी, अवैध मादक पदार्थ 8 ग्राम स्मैक कीमती 80000 हजार रूपये सहित दो आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में नशे के विरूद्ध चलाये ला रहे अभियान के तहत थाना गाडरवारा पुलिस कार्यवाही लगातार जारी, अवैध मादक पदार्थ 8 ग्राम स्मैक कीमती 80000 हजार रूपये सहित दो आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी एवं थाना गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम :- उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 29/03/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग दौरान सोनी वेयर हाउस के पास साईखेड़ा रोड गाडरवारा में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकल पर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण मांगीलाल उर्फ विकास तवर पिता चंपालाल तवर उम्र 32 वर्ष निवासी बोरदाश्री थाना भोजपुर जिला राजगढ़ एवं मुकेश तवर पिता राधाकिशन तवर उम्र 23 वर्ष निवासी मोईकला कोहड़ीझर थाना बालथा जिला झालावाड़ राजस्थान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,दो मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल कीमती करीबन 1,21,000 रुपए है,जप्त की जाकर उक्त आरोपीगण को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
प्रकरण में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक कुछ दिन पूर्व गिरीराज पिता रामलाल निवासी सुंदरपुरा देवझिरी राजगढ़ से खरीदना बताया । आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाकर आरोपीगण मांगीलाल उर्फ विकास तवर पिता चंपालाल तवर उम्र 32 वर्ष निवासी बोरदाश्री थाना भोजपुर जिला राजगढ़ एवं मुकेश तवर पिता राधाकिशन तवर उम्र 23 वर्ष निवासी मोईकला कोहड़ीझर थाना बालथा जिला झालावाड़ राजस्थान को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*पूर्व आपराधिक रिकार्ड :-* ज्ञात हो कि दिनांक 21/03/2024 को थाना गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा आरोपी नीलेश पिता प्रेमकुमार कौरव उम्र 33 वर्ष नि. बम्हौरी मकनवारा चौकी सिहोरा थाना गाडरवारा से 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की गई थी। आरोपी नीलेश कौरव ने पूछताछ पर उक्त स्मैक विक्रय हेतु प्रकरण के आरोपी मुकेश तवर पिता राधाकिशन तवर उम्र 23 वर्ष निवासी मोईकला कोहड़ीझर थाना बालथा जिला झालावाड़ राजस्थान से खरीदना बताया । दोनों आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र.247/24 धारा 8,21(b),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचनारत है ।
*आरोपीगण :-* 1.मांगीलाल उर्फ विकास तवर पिता चंपालाल तवर उम्र 32 वर्ष निवासी बोरदाश्री थाना भोजपुर जिला राजगढ़, 2. मुकेश तवर पता राधाकिशन तवर उम्र 23 वर्ष निवासी मोईकला कोहड़ीझर थाना बालथा जिला झालावाड़ राजस्थान।
जप्ती :- 08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,दो मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल कीमती करीबन 1,21,000 रूपये।
आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:- एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सुजीत बागरी विशेष योगदान रहा है एवं संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,आरक्षक सिद्धार्थ मिश्रा,आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts