37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी गये 05 दो पहिया वाहन बरामद

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी गये 05 दो पहिया वाहन बरामद

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन में गुण्डे, बदमाश एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड हेतु लगतार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोरी को गिरफ्त में लेकर उसके द्वारा चोरी की गयी 05 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर आया पुलिस गिरफ्त में :- दिनांक 24.09.2023 को सालीचौका पुलिस द्वारा पोडार तिराहा में वाहन चेंकिग दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटर साईकल सालीचौका की ओर से आती दिखाई दी, उक्त मोटरसाईकल को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित नागिया पिता सतीश नागिया उम्र 26 साल निवासी सिंधी कालोनी, सालीचौका, थाना गाडरवारा का होना बताया तथा उक्त मोटरसाईकल के दस्तावेज के संबंध मे पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसका इंजन,चेचिस नंबर को चैक करने पर उक्त मोटर साईकिल दुर्गेश पिता राजकुमार वर्मा निवासी खैरूआ चौकी सालीचौका गाडरवारा की होनी पाई गई। जो थाना गाडरवारा के अप.क्र. 875/23 धारा 379 भा.द.वि. में चोरी गई मोटर साईकल होना पाया गया । मौके पर ही समक्ष गवाहान मोटरसाईकल चालक अमित नागिया से हिकमत अमली से पूछताछ की गई । जिसने बताया कि 4-5 माह पूर्व उसने भामा वार्ड गाडरवारा से एक होण्डा लीवो कंपनी की मोटर साईकल क्र. MP49MM8767 चोरी की थी,जिसे पकड़े जाने के डर से गोल्डन सिटी कालोनी की झाड़ियों में छिपा कर रख दिया था । उसके बाद दिनांक 21.09.2023 के दोपहर शासकीय अस्पताल गाडरवारा के पास से टीव्हीएस मोटरसाईकल क्र. MP38MF2190 चोरी करना बताया एवं दिनांक 22.09.2023 को शाम रेल्वे स्टेशन बिल्डिंग के पीछे गाडरवारा से एक काले रंग की याम्हा कंपनी की मोटरसाईकल क्र. MP49MN2592 चोरी की उसी रात करीबन 9 बजे सुरभि होटल के बाहर खड़ी नीले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली होंडा एक्टिवा स्कूटी लॉक तोड़कर चोरी करना बताया। तीनों मोटरसाईकिलों को बारी-बारी से ले जाकर श्री पैलैस भवन के पीछे खाली जगह की झाड़ियों में छिपा कर रखना बताया । उसके बाद रात को घर जाते समय ग्राम खैरूआ में सड़क किनारे बने मकान के सामने खड़ी एक काले रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाईकल को भी चोरी कर दिनांक 24.09.2023 को बेचने के लिए बनखेड़ी-पिपरिया तरफ लेकर जाना बताया ।

आरोपी अमित नागिया की निशादेही पर अन्य 04 दो पहिया वाहन बरामद कर उक्त आरोपी को विभिन्न अपराधों में समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार कर उक्त आरोपी से गाडरवारा पुलिस के व्दारा चोरी की कुल 05 मोटर साईकिल बरामद की गई है । आरोपी अमित नागिया को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया |

आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये 5 दो पहिया बरामदगी में मुख्य भूमिका– शातिर मोटरसाईकल चोर को गिरफ्तार कर 05 दो पहिया वाहन बरामद करने में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, गाडरवारा, निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, उप निरीक्षक अभिषेक पटैल, उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे, सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक संदीप,आरक्षक संजय पांडे, आरक्षक दिनेश पटेल, आरक्षक सुधांशु, आरक्षक हरिशंकर पटवा, आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, सैनिक राजेश कौरव की मुख्य भूमिका रही।

Aditi News

Related posts