35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली,अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में करेली पुलिस को बड़ी सफलता

अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में करेली पुलिस को बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर- श्री अमित कुमार द्वारा जिले में नशीले मादक पदार्थों का क्रय/ विक्रय/ परिवहन के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों एवं वांरटियों की धरपकड़ हेतु जिले में व्यापक स्तर पर कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को दिये निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री नागेन्द्र पटेरिया के निर्देशन एवं श्रीमति मोनिका तिवारी अनु.अधिकारी पुलिस नरसिहपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक – आशीष धुर्वे थाना प्रभारी, उप निरीक्षक-अभिषेक जैन प्रधान आरक्षक-कुलदीप सोमकुंवर,प्र.आर. शिवकुमार नौरिया आरक्षक- राजेश बागरी, आरक्षक- यमन बागरी ,आर.सुदीप ठाकुर ,आर.योगेन्द्र अहिरवार की टीम गठित कर दिनांक- 04/01/24 को गठित टीम को प्रभात गस्त हेतु रवाना किया गया था।
प्रभात गस्त के भ्रमण के दौरान डी.एम.पैलिस के पास जाते समय पुलिया के पास एक व्यक्ति सदिग्ध हालत में खडा दिखाई जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहन सिहं पटैल पिता पहुप उर्फ पोहप सिहपटैल निवासी झार खुर्पा पो. बडा खुरपा थाना स्टेशनगंज जिला नरसिहपुर का रहने वाला बताया जिसके ऊपर शक होने पर विधि अनुरूप कार्यवाही संपादित कर तलाशी लेने पर पहने हुये पेंट की जेब से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती- 120000/- रुपये का होना पाया गया। आरोपी से बरामद मादक पदार्थ राजस्थान से लाना बताया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा- एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से बरामदशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल- 12 ग्राम कीमती 120000/ रुपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिये गये। मोहन सिहं पटैल पिता पहुप उर्फ पोहप सिह पटैल निवासी झार खुर्पा पो. बडा खुरपा थाना स्टेशनगंज जिला नरसिहपुर विधिवत गिरफ्तार अपराध क्रमांक- 20/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक – आशीष धुर्वे थाना प्रभारी, उप निरीक्षक- अभिषेक जैन प्रधान आरक्षक-कुलदीप सोमकुंवर,प्र.आर. शिवकुमार नौरिया आरक्षक- राजेश बागरी, आरक्षक- यमन बागरी ,आर.सुदीप ठाकुर ,आर.योगेन्द्र अहिरवार साइबर सेल उप.निरी प्रिंसी साहू आर, नीरज डेहरिया आर. अभिषेक सूर्यवंशी की रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

Aditi News

Related posts