27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, थाना कटंगी एवं चरगवां पुलिस की कार्यवाही, जुए के फड़ों पर छापा, 16 जुआड़ी गिरफ्तार, 1 लाख 66 हजार 90 रूपये, 7 मोबाइल, टार्च जप्त

थाना कटंगी एवं चरगवां पुलिस की कार्यवाही, जुए के फड़ों पर छापा, 16 जुआड़ी गिरफ्तार, 1 लाख 66 हजार 90 रूपये, 7 मोबाइल, टार्च जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रियंका शुक्ला(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी एवं थाना चरगवां टीम द्वारा 16 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1 लाख 66 हजार 90 रूपये, 7 मोबाइल जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी कटंगी श्रीमती पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 20/11/23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली है कि नई बाजार के पीछे पंचमपुरा में खुले स्थान में कुछ लोग तास पत्तों पर रुपये पैसों की बाजी लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी खुले स्थान में ताश पत्तों पर रुपये पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः सुखदेव यादव निवासी प्रेमनगर कटंगी, सोनू जैन निवासी वार्ड नम्बर 10 झण्डा चौक कटंगी , अब्दुल्ला उर्फ राजा खान निवासी नई बाजार कटंगी, मानक लाल उर्फ मोनू रजक निवासी हाईस्कूल के पीछे वार्ड नम्बर 05 कटंगी, शारदा विश्वकर्मा निवासी बस स्टैण्ड के पास कटंगी, राजकुमार उर्फ मुन्ना पटेल निवासी वार्ड नम्बर 03 प्रेमनगर कटंगी, विवेक सिंह राजपूत निवासी पंचमपुरा वार्ड नम्बर 06 कटंगी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 1लाख 47 हजार 390 तथा 7 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 हजार रुपये के जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने मे उप निरीक्षक सतीश झारिया, प्रभाकर सिह, प्रधान आररक्ष अभिषेक, जगेन्द्र कुमार, अब्दुल कलाम, राजू कुमार, जगन्नाथ प्रजापति, राजेश कुमार रैदास एवं थाना कटंगी के सहायक उप निरीक्षक करन सिंह चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी चरगवां श्री रजनीश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 20/11/23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धरमपुरा में घुघरा रोड के किनारे कच्चा रास्ता पर कुछ लोग टार्च की रोशनी में तास पत्तो पर पैसा रूपया का हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान घुघरा रोड के किनारे कच्चा रास्ता पर ग्राम धरमपुरा में दबिश दी जहां टार्च की रोशनी में कुछ जुआरियान जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने अपने नाम क्रमशः नरेश राय श्यामलाल पटैल निवासी ग्राम धरमपुरा , शारदा पटैल, संतोष विश्वकर्मा दोनों निवासी जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते एवं से 10 हजार 300 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर ग्राम धरमपुरा में योगेश राय की डेयरी के पास दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है जुआरी मुकेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम बिछुआ, रीतेश साहू, योगेश राय, योगेन्द्र राय तीनों निवासी ग्राम धरमपुरा, राजू गोटिया निवासी ग्राम नुनपुर बताये जुआरियों के पास एव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 8 हजार 400 रूपये जप्त किये गये।
जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भ्ूामिका- जुआरियों केा पकड़ने मे सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सिंह पटेल प्रधान आरक्षक दिनेश, राजेश, अक्षय, विवेक की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts