32.9 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा में शासकीय सिविल अस्पताल विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा  शासकीय सिविल अस्पताल , गाडरवारा में विधिक साक्षरत शिविर का आयोजन

गाडरवारा। म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय ,  एम. के .शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय सचिव विवेक बुखारिया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के समन्वयन से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दोपहर 02:00 बजे शासकीय सिविल अस्पताल , गाडरवारा में न्यायाधीश डॉ. श्रीमति अंजली पारे , द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में डॉ. श्रीमति अंजली पारे द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाडरवारा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारे संविधान द्वारा महिलाओं को बहुत से अधिकार प्रदान किये गये है , परंतु उनका महत्व तभी है जबकि इन अधिकारों की जानकारी हो । हमें अपने अधिकारों के साथ – साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी नितांत आवश्यकता है तभी एक जीवंत समाज की परिकल्पना संभव है । शिविर में महिला सशक्तिकरण का आशय वर्णित कर स्पष्ट किया कि जिस समाज में महिला उतनी ही सशक्त होगी । माननीय महोदय द्वारा महिलाओं से संबंधित कानून महिला जितनी सुरक्षित एवं स्वतंत्र होगी उस समाज जैसे लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत बढते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए सदैव सजग रहने की अपील की । इसके साथ ही पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री शेख रहीम द्वारा कार्यालय द्वारा संचालित निःशुल्क अधिवक्ता योजना एवं विधिक सहायता एवं सलाह , लीगल एड क्लीनिक की जानकारी से भी जागरूक किया गया । उक्त शिविर में डॉ. राकेश बोहरे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ . विजय ढगेले शहरी चिकित्सा अधिकारी , डॉ . बबीता सिंह , डॉ .श्री आर. आर. थारबानी सीनियर मेडिकल ऑफीसर एवं समस्त स्टाफ एवं उषा कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर अखिलेश सोनी , रामकृष्ण राजपूत की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया ।

Aditi News

Related posts