32.9 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा ,वैदिक मंत्रोच्चार, ऊर्जामय वातावरण तथा वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुआ – विद्यारंभ संस्कार”

“वैदिक मंत्रोच्चार, ऊर्जामय वातावरण तथा वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुआ – विद्यारंभ संस्कार”

आज टैगोर विद्या निकेतन में भारतीय संस्कृति और संस्कारों की महान शक्ति को पुनः जीवंत रूप देकर कक्षा- नर्सरी के बच्चों का विद्यारंभ संस्कार करवाया गया । यह वो पल था जब अभिभावक स्वयं को भावविभोर होने से रोक नही सके, पूरा वातावरण खुशी के आंसुओं से सराबोर हो गया । भारतीय संस्कृति में विद्यारंभ संस्कार, दसवां तथा सबसे महत्वपूर्ण संस्कार है। इस दिन माता-पिता अपने कलेजे के टुकड़े को उसके सर्वांगीण विकास हेतु 15 वर्षों के लिए उसके गुरु के हाथों में सौंपते हैं ।

 

विद्यालय के नवीन सत्र के प्रथम दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत तथा अभिनंदन किया गया l साथ ही सत्र शुभारंभ की इस मंगल बेला पर इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को बुद्धि की दात्री माँ सरस्वती, वरिष्ठ सदस्यगणों, अभिभावकों, शिक्षक- शिक्षिकाओं के आशीर्वाद तथा आचार्य श्री मोहित कृष्ण दुबे एवं श्री शोभित दुबे के वैदिक मंत्रोच्चार तथा हवन के साथ विद्यारम्भ संस्कार संपन्न कराया गया l तत्पश्चात पट्टिका पूजन के समय माता-पिता तथा शिक्षकों द्वारा पट्टिका पर कलम से सर्वप्रथम “माँ” शब्द लिखवाया गया क्योंकि माँ को बच्चे की प्रथम गुरु होने का सौभाग्य प्राप्त है l

यह कार्यक्रम जी.जे. एजुकेशन सोसाइटी के सभी सम्मानीय सदस्य श्री सुभाष चंद जैन (अध्यक्ष), श्री कपिल काबरा (सचिव), श्री विश्वरूप पांडे (सह- सचिव), श्री अशोक काबरा (अध्यक्ष इंस्पेक्शन कमेटी,सदस्य इंटरव्यू कमेटी), श्री हंसराज मालपानी (सदस्य इंटरव्यू कमेटी), श्री महेश पालीवाल (सदस्य), श्री पीयूष जैन (अध्यक्ष व्हीकल कमेटी) तथा श्री अंकित पलोड (सदस्य स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कमेटी) के कर कमलों द्वारा कक्षा नर्सरी के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार श्रीमती गुंजन पाठक (प्राचार्या) तथा समस्त शाला परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ l

Aditi News

Related posts