33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित 

शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बैठक मे संभागीय सचिव आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रांतीय ऑडिटर उमाशंकर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अंचल शर्मा , जिला संगठन मंत्री विनोद कौरव, तहसील अध्यक्ष गिरीश पटैल , जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप पचौरी , जिला सहसचिव विनोद साहू एवं बीटीआई स्कूल प्राचार्य जयमोहन शर्मा सहित अन्य शिक्षको की उपस्थिति में पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं पदनाम सहित अनेक शिक्षकीय समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 27 जनवरी से भोपाल एवं जिला मुख्यालयों पर मप्र शिक्षक संघ द्वारा क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू हो रहा है । नरसिंहपुर जिले के शिक्षक 4 फरवरी को भोपाल में एवं 1 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि सभी के संयुक्त संघर्ष से ही लंबित मांगों की पूर्ति हो सकती है। बैठक में उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अनेक समस्याएं वर्षो से लंबित है इनके समाधान के लिए शासन स्तर पर कई बार वार्ताएं हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नही निकला। बैठक में अंचल शर्मा ने संघ से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी से 4 फरवरी को भोपाल चलने की अपील की। बैठक को जयमोहन शर्मा, गिरीश पटैल, विनोद कौरव, विनोद सोनी एवं शिवकुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। बेठक का संचालन तहसील सचिव संदीप स्थापक एवं अंत मे आभार प्रदर्शन अनिल स्थापक ने किया। बैठक में मप्र विधानसभा में शिक्षाविद गिजु भाई सम्मान से सम्मानित मधुसूदन पटेल, सिराज अहमद सिद्दिकी एवं पवन राजौरिया का माला पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक में रमाकांत पाराशर, रामकुमार कौरव, श्रीभगवान पटैल, होतीलाल शर्मा, निरंजन कौरव, संतोष श्रीवास, गुरुदयाल राय, धनराज धानक, प्रकाश नामदेव, नरेंद्र अवस्थी, राकेश तिवारी, अमित जैन, प्रीतम रूसिया, नीतेश समाधिया,संजय मेहरा, रत्नेश चौबे, अरविंद शर्मा, राहुल कोरी , पंकज स्थापक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts