23.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, श्रीदेव अटल बिहारी मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजंन  भगवान पुरुषोत्तम की आराधना कर महिलाएं ले रही धर्म लाभ 

श्रीदेव अटल बिहारी मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजंन

भगवान पुरुषोत्तम की आराधना कर महिलाएं ले रही धर्म लाभ

गाडरवारा। स्थानीय श्रीदेव अटल बिहारी मंदिर में इन दिनों पुरुषोत्तम माह के धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। मंदिर में 18 जुलाई से पुरुषोत्तम माह के शुभारंभ से ही प्रतिदिन धार्मिक आयोजंन हो रहे है जिनमे बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल होकर भगवान पुरुषोत्तम की आराधना कर पुण्य लाभ ले रही है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से महिला श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर भगवान पुरुषोत्तम की पूजन, आरती कर उन्हें गोदी में लेकर नाचती है एवं अपने प्रेमभाव को प्रकट करती है। इस दौरान मंदिर में श्रीमती कुसुम भार्गव भगवान पुरुषोत्तम की कथा का वाचन करती है जिसे सभी महिलाएं ध्यानपूर्वक सुनती है। मंदिर के पुजारी कमलेश भार्गव ने बताया कि मंदिर में पुरुषोत्तम माह के पूजन से माहौल धर्ममय हो जाता है। प्रतिदिन मंदिर में भगवान पुरुषोत्तम को भोग लगाएं जाते है। मन्दिर में पूजन हेतु आई महिला श्रद्धालु श्रीमती शकुन अग्रवाल ने बताया कि श्रीदेव अटल बिहारी मंदिर शुरू से ही हम लोगो की आस्था का केंद्र बना हुआ है। पुरुषोत्तम माह में तो मंदिर में भक्ति का आनंद दुगुना हो जाता है। मंदिर में 16 अगस्त तक पुरुषोत्तम माह की पूजन का सिलसिला जारी रहेगा।

Aditi News

Related posts