36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
धर्मशिक्षासामाजिक

नरसिंहपुर,श्रीनगर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन

नरसिंहपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यशाला में सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं दो पीठाधीश्वर श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के तेल चित्र के समक्ष दी दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कमल पटेल ने कहा कि हमें भारत निर्माण के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि हमारा एक एक वोट भारत के भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाता है प्रोफेसर विवेक जैन ने कहा कि मतदान करना हम सबका नैतिक दायित्व है मतदान के द्वारा हम अपने क्षेत्र से ऐसे प्रत्याशी का चयन करते हैं जो हमारे क्षेत्र में कार्यों को गति देता है एवं हमारे क्षेत्र की बातों को संसद तक पहुंचाता है कार्यक्रम का संचालन कब है राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष ठाकुर ने कहा की मतदान अवश्य करें क्योंकि मतदान के द्वारा हम हमारे भविष्य के लिए,इस देश के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए अपने सपनों का भारत है बना सकते हैं हमें समाज में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता एक कार्यक्रम करना है एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है कार्यक्रम की अध्यक्षता करे रहे महाविद्यालय की मुखिया डॉ दिलीप पाठक ने कहा की मतदान हमारे देश की शान है क्योंकि विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य हमारा हिंदुस्तान है मैं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से यह आग्रह करता हूं की अपने सामर्थ्य अनुसार अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें आभार महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर आरती शर्मा के द्वारा किया गया कार्यशाला में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts