कठपुतली नृत्य के जरिये दिया मतदान करने का संदेश
गाडरवारा। गत दिवस सालीचौका के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा निर्वाचन 2023 की स्वीप गतिविधियों के तहत कठपुतली नृत्य के जरिये मतदाता जागरुकता की गतिविधि के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्राओ को बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं को मतदान करना जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षको व छात्राओं की उपस्थिति रही।