19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,जुए के फड़ पर छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार, 87 हजार रूपये एवं 17 मोबाईल जप्त

जुए के फड़ पर छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार, 87 हजार रूपये एवं 17 मोबाईल जप्त

थाना प्रभारी लार्डंगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आज दिनांक 20-10-2023 की देर रात विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि राज किराना स्टोर्स के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर कोतवाली संभाग चेक गस्त एवं ओमती संभागीय चेक गस्त एवं कंट्रोल रूम रिजर्व बल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी विशाल खरे निवासी पुष्षनगर थाना लाईगंज, निशांत उसरेठे निवासी झण्डा चौक थाना पानउमरिया कटनी, शैकी पटेल वर्ष निवासी न्यू आदर्श कालोनी थाना लार्डगंज, मयूर पटेल निवासी पूरन डेरी के सामने थाना लाईंगज, रिकू ठाकुर निवासी पार्क अपार्टमेन्ट थाना सिविल लाइन, यश जैन निवासी बड़ा फुहारा थाना कोतवाली, संतोष झारिया निवासी झारिया मोहल्ला थाना गढ़ा, राहुल पटेल निवासी संजय नगर थाना लार्डगंज, अभिषेक पटेल निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास जयनगर थाना लार्डगंज, आदित्य शर्मा निवासी कोष्टा मोहल्ला हनुमानताल, आशीष विश्वकर्मा वर्ष निवासी जयनगर थाना लार्डगज, अमन पटेल वर्ष निवासी छोटी उखरी मातेश्वरी मंदिर के पास थाना लाईगंज को पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 87000 रूपये एवं 17 नग मोबाइल जप्त करते हुये जुआडियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts