28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच तथा थाना मझोली एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,पिस्टल एवं रिवाल्वर के साथ 2 गिरफ्तार,देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कारतूस जप्त

क्राईम ब्रांच तथा थाना मझोली एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,पिस्टल एवं रिवाल्वर के साथ 2 गिरफ्तार,देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कारतूस जप्त

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालो एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) ,अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली तथा थाना लार्डगं्रज की टीम द्वारा 2 आरोपियों को फायर आर्म्स के साथ पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी मझोली श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनॉक 19-10-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली है कि सलमान खान निवासी पठानी मोहल्ला मझौली का कटंगी रोड़ मझौली में शनि मंदिर बोर्ड के सामने काले सफेद रंग की लाइन वाली शर्ट एवं जीन्स पहने अपनी कमर में एक देशी पिस्टल खोसे हुये खडा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की संयुक्त टीम द्वारा कटंगी रोड मझौली में शनि मंदिर बोर्ड के पास दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सलमान खान उम्र 30 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला वार्ड 4 थाना मझौली बताया जो तलाशी लेने पर अपनी पैंट की कमर में 1 पिस्टल खोसे एवं पेंट के जेब मे 1 कारतूस रखे मिला । सलमान खान द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लघन करना पाये जाने पर धारा 188 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* पिस्टल खोंसे खडे आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जी पी तिवारी, आरक्षक अमित पटेल एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक. मोहम्मद इस्माइल प्रदीप टेकाम, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी लार्डंगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनंाक 19-10-23 को क्राईम बांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शताब्दीपुरम में ए ब्लाक में एक व्यक्ति अवैध रूप से रिवाल्वर रखे है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां ए ब्लाक के फोर्थ फ्लोर मे टेबल में एक व्यक्ति बैठा मिला जो पुलिस को देखकर कुछ सामान टेबल के नीचे खिसकाते दिखा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील डहरवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोरमारा तहसील कुरई थाना कुरई जिला सिवनी बताया एवं टेबल के नीचे खिसकाये हुये सामान को चैक करने पर गोल्डन रंग की रिवाल्वर होना पायी गयी, तलाशी लेने पर एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल रखे मिला जिसके व्हाटसअप नम्बर पर एक पिस्टल व्हाटसअप करना एवं विक्रय किये जाने के संबंध में चेट होना पाया गयी रिवाल्वर जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उल्लेखनीय *भूमिका-* आरोपी को रिवाल्वर सहित पकड़ने में उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक अनुराग , सैनिक सौरभ तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts