नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता, अवैध 315 बोर देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध गतिविधयों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 19/10/2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मोड़ के पास गरधा रोड गाडरवारा में अवैध रूप देशी कट्टा विक्रय करने की गरज से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया। पूछताछ पर जिसने अपना नाम देवीसिंह उर्फ राजेन्द्र उर्फ गोठल पिता भूरेलाल उर्फ भूरा कौरव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गरधा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया। संदेही की समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर देवीसिंह कौरव के पास एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर का मय कारतूस के बरामद किये गये। उक्त देशी कट्टे के लाइसेंस के संबंध में पूछने पर कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किए गए। मौके पर आरोपी के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
अवैध देशी कट्टा 315 बोर, मय जिन्दा कारतूस के रखे मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना गाडरवारा में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी देवीसिंह उर्फ राजेन्द्र उर्फ गोठल पिता भूरेलाल उर्फ भूरा कौरव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गरधा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मुख्य भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना गाडरवारा, निरीक्षक विक्रम रजक,के साथ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,उप निरीक्षक सी.एस. यादव,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक- रामगोपाल राजपूत, आरक्षक- रूपेन्द्र चौबे, आरक्षक- राकेश झा, आरक्षक- सुजीत बागरी, आरक्षक- आकाश बारोलिया, आरक्षक- रामसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।