26.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ संयुक्त कार्यवाही

03 शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया के द्वारा शासकीय 3 हजार वर्ग फुट भूमि पर एवं राहुल कॅहार के द्वारा 800 वर्ग भूमि पर तथा अंकित पटेल के द्वारा 250 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण किया गया था तीनों के निर्माण सहित शासकीय भूमि की कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये है को आज जमींदोज करते हुये कराया गया कब्जा मुक्त

अब्दुल लतीफ कबाड़ी जिसके के द्वारा मिल्क स्कीम ग्राउंड में पानी की टंकी के पास जहॉ पर सी.एम. राइज स्कूल बनना प्रस्तावित शासकीय 5 हजार वर्ग फुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है जिस पर लगभग 5 लाख रूपये की लागत से टीन शेड से कमरे का निमार्ण कर कबाड़खाना संचालित किया जा रहा था को आज जमींदोज करते हुये कराया गया कब्जा मुक्त

मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस , प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

1- इसी क्रम में आज दिनांक 28-12-2022 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वरिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया जिसके विरूद्ध लगभग 24 अपराध हत्या का प्रयास ,अपहरण कर बलात्कार, अवैध वसूली, बलवाकर घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, सट्टा आदि के प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा संजय नगर इण्ड्रस्टी एरिया में लगभग 3 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रूपये है पर अवैध कब्जा कर 10 लाख रूपये की लागत से मकान का निर्माण किया गया था केा आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।

2- इसी प्रकार बदमाश राहुल कॅहार जिसके विरूद्ध 13 अपराध जिसमें हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट आदि के प्रकरण दर्ज हैं के द्वारा संजय नगर शंकर चौक के पास लगभग 800 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है पर कब्जा कर 7 लाख रूपये की लागत से मकान का निर्माण किया गया था केा आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।

3- इसी प्रकार बदमाश अंकित पटेल उर्फ पउआ उम्र 22 वर्ष निवासी कंचनपुर जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के पंजीबद्ध है के द्वाा लगभग 250 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये है पर कब्जा कर 2 लाख रूपये की लागत से मकान का निर्माण किया गया था केा आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।

4- अब्दुल लतीफ कबाड़ी निवासी कटरा अधारताल जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा मिल्क स्कीम ग्राउंड में पानी की टंकी के पास जहॉ पर सी.एम. राइज स्कूल बनना प्रस्तावित है लगभग 5 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर 5 लाख रूपये की लागत से टीन शेड से कमरे का निर्माण कबाड़खाना संचालित कर रहा था को आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान ए.डी.एम. श्री नमः शिवाय अरजरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, एस.डी.एम. श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका किरचाम, नगर पुलिस ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, तहसीलदार श्री राजेश सिंह , श्री मुनव्वर खान, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे, अपराध थाना से निरीक्षक श्रीमती सरिता बर्मन , थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा , नायब तहसीलदार श्री संदीप जयसवाल, सुरेश सोनी तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

Aditi News

Related posts