35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल कि संयुक्त कार्यवाही, जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 04 हजार रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल कि संयुक्त कार्यवाही, जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 04 हजार रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा 9 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुये नगद 1 लाख 4 हजार रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनॉक 27-12-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि करोंदा बाईपास के पास स्थित दाउ मैरिज गार्डन के गेट के अंदर मैदान में 8-10 लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव थाना अधारताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, जहॉ धर्मेन्द्र गोस्वामी, शशांक जैन, आलोक जैन, सुनील अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता, आकाश पटवा सभी निवसी दरहाई कोतवाली, मनोज सेन, मुकेश रोहरा दोनों निवसी नरघैया, पंकज जैन निवासी गलगला के ताश पत्तों पर रूपयो का दंाव लगाते हुये जुआ खेलते हुये मिले, जुआडियों एवं फड ़ से नगद 1 लाख 4 हजार रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये थाना अधारताल में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बिलोहा, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, सादिक अली, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह , थाना अधारताल के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, मोहन सिंह, आरक्षक विमल एवं पंकज की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts