36.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, थाना पनागर अंतर्गत डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, 2 बका, 2 रॉड, 1 हॅसिया, 1 चाकू जप्त

थाना पनागर अंतर्गत डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, 2 बका, 2 रॉड, 1 हॅसिया, 1 चाकू जप्त

पूछताछ पर थाना पनागर अंतर्गत ट्रक ड्राईवर से मोबाईल एवं पर्स छीनना किया स्वीकार, ट्रक चालक से छीने हुये नगद 10 हजार रूपये पर्स सहित, 1 मोबाईल, 1 ब्लूटूथ तथ घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल, 1 एक्सिस स्कूटी जप्त

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:–

थाना पनागर अपराध क्रमंाक 1108/2022 धारा 399, 402 भा.द.वि. तथा 25 आर्म्स

थाना पनागर अपराध क्रमंाक 1107/2022 धारा 341, 392, 506 भा.द.वि.

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:–*

1-सौरभ दीक्षित उर्फ बड्डू पिता सुशील दीक्षित उम्र 23 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी महाराजपुर अधारताल,

2-गौरव दीक्षित उर्फ छुट्टू पिता सुशील दीक्षित उम्र 23 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी महाराजपुर अधारताल,

3-छोटू उर्फ अभिषेक पिता सुदर्शन चौधरी उम्र 18 वर्ष, निवासी पटेल नगर महाराजपुर अधारताल,

4-सौरभ सेन उर्फ तुत्तल पिता प्रमोद सेन उम्र 19 वर्ष निवासी पटेल नगर महाराजपुर अधारताल,

5-साहिल डेनियल पिता पीटर डेनियल उम्र 19 वर्ष निवासी सीएमएम चर्च कम्पाउण्ड ललित कालोनी बेलबाग

6-विकास उर्फ पिन्टू क्षत्रिय पिता बालाराम क्षत्रिय उम्र 20 वर्ष निवासी शांतिनगर मोहननगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़,

 

थाना पनागर में दिनंाक 26-12-22 की रात परियट कलारी के सामने लूट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को प्रभाकर उर्फ लवकुश केवट उम्र 27 वर्ष निवासी डीह थाना सोहागी जिला रीवा ने बताया था कि वह सहारा सिटी जबलपुर निवासी मोह. जहीर का लोडिंग ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 5518 चलाता है दिनंाक 25-12-22 की शाम को जबलपुर मंडी से ट्रक में शिमला मिर्च लोड करके शिमला मिर्च लेकर डिलेवरी करने पटना जा रहा था उसके साथ हेल्पर अन्नू गौर भी ट्रक में था हम दोनों रात लगभग 11 बजे जबलपुर मंडी से ट्रक लेकर निकले थे वह ट्रक चला रहा था आज रात लगभग 00-30 बजे जैसे ही परियट कलारी के सामने पहंुचे उसी समय उसके ट्रक का पीछा करते हुये एक मोटर सायकिल एवं काले रंग की स्कूटी पर सवार चार लोग आये, स्कूटी चालक ने स्कूटी को हमारे ट्रक के सामने अड़ाकर हमारा ट्रक रोका उसी समय दूसरी मोटर सायकिल जो ट्रक के बाजू से चल रही थी ट्रक रूकने के बाद मोटर सायकल से उतरकर दोनों उसके साइड का गेट खोलकर उस पर झपटे उनमें से एक व्यक्ति ने उसकी कनपटी पर कट्टा जैसी कोई चीज अड़ा दिया एवं उससे बोले कि तेरे पास जो भी है सब कुछ निकाल के दे दे, नहीं तो जान से मार देगें, तभी दूसरे व्यक्ति ने उसके ट्रक की चाबी निकाल ली , तब तक स्कूटी पर सवार दोनों व्यक्ति भी ट्रक पर चढ़ गये और उसके पेंट की जेब में रखा एम आई कम्पनी का मोबाइल, एक ब्लूटूथ, तथा पेंट की दूसरी जेब में रखा उसका ब्राउन कलर का पर्स जिसमें उसके मालिक द्वारा दिये गये 10 हजार रूपये एवं उसका ड्रायविंग लायसेंस रखा था , यह सभी सामान उन दोनों ने उससे जबरदस्ती छीन लिये, उसने अपना दूसरा मोबाइल सीट के नीचे छुपा दिया था। चारों लड़के ट्रक से उतर कर उसका सामान लेकर अपनी गाड़ी से करोंदा तरफ भाग गयें उसने सीट के नीचे से अपना छुपाया हुआ मोबाइल निकालकर अपने सेठ जहीर खान को घटना के बारे में बताया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 1107/2022 धारा 341, 392, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

गठित टीम को दौरान पतासाजी के दिनंाक 26-12-22 की रात लगभग 11-45 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने खाली मैदान पनागर में 6 व्यक्ति घातक हथियारों से लैस होकर कोई बड़ी घटना करने के इरादे से अंधेरे में बैठे है सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई जहां 6 व्यक्ति अंधेरे में मैदान में बने एक कमरे की आड़ में बैठे दिखे जिनकी बातें कमरे की दीवार की आड़ में छिपकर सुनी जो आपस में बातचीत कर रहे थ्ेा कि आज रिलायंस पेट्रोल पम्प में डकैेती डालना है बड्डू तुम बका अड़ा देना, तभी आहट सुनकर सभी भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सौरभ दीक्षित उर्फ बड्डू पिता सुशील दीक्षित उम्र 23 वर्ष, गौरव दीक्षित उर्फ छुट्टू पिता सुशील दीक्षित उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी जगदम्बा कालोनी महाराजपुर, छोटू उर्फ अभिषेक पिता सुदर्शन चौधरी उम्र 18 वर्ष, सौरभ सेन उर्फ तुत्तल पिता प्रमोद सेन उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी पटेल नगर महाराजपुर, विकास उर्फ पिन्टू क्षत्रिय पिता बालाराम क्षत्रिय उम्र 20 वर्ष निवासी शांतिनगर मोहननगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, साहिल डेनियल पिता पीटर डेनियल उम्र 19 वर्ष निवासी सीएमएम चर्च कम्पाउण्ड ललित कालोनी बेलबाग बताये एवं पूछताछ पर रिलायंस पेट्रोल पम्प पनागर मे डकैेती डालने की योजना बनाना स्वीकार किये, तलाशी लेते हुये सौरभ दीक्षित के कब्जे से एक बका, गौरव दीक्षित से एक लोहे की राड, छोटू उर्फ अभिषेक से एक लोहे की राड, सौरभ सेन से एक हसिया, विकास उर्फ पिंटू से एक बका तथा साहिल डेनियल से एक बटनदार चाकू जप्त करते आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 1108/2022 धारा 399, 402 भादवि तथा 25 आर्म्स के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो सौरभ दीक्षित ,गौरव दीक्षित, छोटू उर्फ अभिषेक चौधरी, सौरभ सेन ने मिलकर दिनॉक 26-12-2022 की रात 00-30 बजे परियट कलारी के पास एक ट्रक चालक को रोककर ट्रक चालक का मोबाईल एवं पर्स जिसमें नगदी रूपये रखे थे छीनना स्वीकार करते हुये आपस में ढाई-ढाई हजार रूपये आपस में बांट लेना बताया।

 

आरोपी सौरभ दीक्षित ,गौरव दीक्षित, छोटू उर्फ अभिषेक चौधरी, सौरभ सेन की निशादेही पर ट्रक चालक से छीने हुये नगद 10 हजार रूपये पर्स सहित एवं 1 मोबाईल, 1 ब्लूटूथ, तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल एवं 1 एक्सिस स्कूटी जप्त करते हुये चारों आरोपियों की थाना पनागर के अपराध क्रमंाक 1107/2022 धारा 341, 392, 506 भादवि में प्रथक से गिरफ्तारी शुमार करते हुये सभी आरोपियेां को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पकडे गये सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है, सभी के विरूद्ध मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है तथा सौरभ सेन के विरूद्ध पूर्व से 5 अपराध जिसमें डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट, मारपीट के अपरध पंजीबद्ध है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों की गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर की विजय अम्भोरे, उप निरीक्षक आकाश दीप, उप निरीक्षक अनंत दुबे, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, राममिलन रजक, रामाशीष, अरविंद, आरक्षक देशपाल, कुलदीप साहू, लवकुश यादव, नरेन्द्र पाटिल, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts