25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण पर हुई कार्रवाई

अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण पर हुई कार्रवाई

कलेक्टर के निर्देशन में जिले में संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अवैध परिवहन के संबंध में जिला सागर से गिट्टी परिवहन कर रहे चार डम्परों पर राजमार्ग चौराहा में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के अंतर्गत खनिज विभाग तथा पुलिस थाना सुआतला द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन करते 4 वाहनों पर कुल 6 लाख 11 हजार 174 रुपये 6 पैसे का जुर्माना प्रस्तावित कर प्रकरण निराकरण के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रभारी खनिज अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि डम्पर क्रमांक एमपी 15 एचए 4154 द्वारा खनिज गिट्टी ईटीपी में अंकित मात्रा से 3.34 घनमीटर अतिरिक्त पाये जाने पर 95078.9 रुपये, डम्पर क्रमांक एमपी 20 एचबी 6760 द्वारा खनिज गिट्टी ईटीपी में अंकित मात्रा से 3.22 घनमीटर अतिरिक्त पाये जाने पर 57316 रुपये, डम्पर क्रमांक एमपी 49 जेडबी 7299 द्वारा खनिज गिट्टी ईटीपी में अंकित मात्रा से एक घनमीटर अतिरिक्त पाये जाने पर 17800 रुपये, डम्पर क्रमांक सीजी 04 पीएफ 8455 द्वारा खनिज गिट्टी बिना रायल्टी के 22.77 घनमीटर पाये जाने पर 4,40,986 रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किया गया।

Aditi News

Related posts