33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चीचली के ग्रामो में जगमगा उठे घर, दूरस्थ अंचलों तक पहुँची बिजली,

जगमगा उठे घर

दूरस्थ अंचलों तक पहुँची बिजली

नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चीचली के ग्राम बड़ागांव, भिलमाढाना, कोटरी, हींगपानी में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह भारिया, बैगा एवं सहरिया के निवासियों को अब बिजली की समस्या से छुटकारा मिलना शुरू हो गया है। ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में बिजली से 104 आदिवासी परिवारों के घर जगमग हो गये हैं।

मप्र पूक्षेविविकंलि. नरसिंहपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री अमित चौहान ने बताया कि इन ग्रामों में रहने वाले भारिया, बैगा एवं सहरिया के घरों तक पहुंचाने के लिए 17 किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ी व सघन वन होने के कारण विद्युत सामग्री जैसे 13 नग पोल, व्ही क्रॉस आर्म, पिन इंसूलेटर, एक नग वितरण ट्रांसफार्मर एवं एबी केबिल को खच्चर एवं मजदूरों की मदद से ग्रामों में पहुंचाया गया। काफी कठिनाई का सामना करते हुए ग्राम बड़ागांव के टोले तलैया, भतौर, पटकना एवं कुकड़ीपानी के परिवारों को विद्युत सप्लाई प्रदान की गई। बिजली आने से समस्त ग्रावासियों में हर्ष व्याप्त है।

Aditi News

Related posts