30.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
टीएल पत्रों की समीक्षा
नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में ली। उन्होंने टीएल पत्रों की समीक्षा की अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के शुरू में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, एसडीएम, सीईओ जनपद व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि नरसिंहपुर नगर पालिका द्वारा द्वारा पीएम आवास योजना के प्रकरणों में डीपीआर जारी नहीं की गई है। इन प्रकरणों को 10 दिन से अधिक अपने पास रखे रहने के कारण कलेक्टर ने नगर पालिका के उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने‍ निर्देशित किया कि अधिकारी ग्रामवार लक्ष्य निर्धारित कर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 8, 9 एवं 10 नवम्बर को कैम्प लगाये जायें।

बगैर अनुज्ञापत्र के गौवंश के क्रूरतापूर्वक परिवहन पर एक ट्रक व 28 गौवंश राजसात

नरसिंहपुर । परिवहन अनुज्ञापत्र प्राप्त किये बगैर गौवंश के क्रूरतापूर्वक परिवहन किये जाने के एक मामले में जिला दंडाधिकारी श्री रोहित सिंह ने जप्त एक ट्रक और 28 गौवंश राजसात करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 और मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध नियम 2012 के नियम 5 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।

इस सिलसिले में एक ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीबी 0632 और 28 गौवंश को जप्त किया गया था। इस मामले में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत थाना प्रभारी करेली ने प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया था। प्रकरण में इश्तगाशा के साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट, जप्ती पत्रक, पंचनामा, ज्यूडिशियल रिमांड एवं जप्तशुदा गौवंश सौंपने की पावती की प्रतियां संलग्न की गई थी।

थाना प्रभारी के प्रतिवेदन में बताया गया था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सिंगोटा से बिलौनी के बीच खड़े उक्त ट्रक की तलाशी में 31 गौवंश के मुंह एवं पैरों को निर्दयतापूर्वक रस्सी से बांधकर ठूंस- ठूंस कर भरा गया था, जिससे 3 गौवंश मृत पाये गये। जीवित 28 गौवंश को गौ सेवा सदन, साकेत धाम गौशाला दिल्हेरी थाना करेली को सौंपने की पावती संलग्न की गई और प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अनावेदक गुरमीर पिता जसवंत सिंह निवासी जौरासी कला, 32, बोधनी, कुरूक्षेत्र हरियाणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुये। इस कारण उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की गई।

उक्त वाहन में परिवहन अनुज्ञा पत्र प्राप्त किये बिना ही गौवंश का क्रूरता पूर्वक परिवहन किया जाना पाया गया। जिन परिस्थितियों में गौवंश का परिवहन किया जा रहा था, उससे स्पष्ट रूप से यह विश्वास योग्य था कि गौवंश का परिवहन वध के प्रयोजन के लिए किया जा रहा था। इन सभी तथ्यों पर एवं कानूनी प्रावधानों पर विचार करते हुए जिला दंडाधिकारी ने उक्त जप्तशुदा वाहन एवं गौवंश शासन के पक्ष में राजसात किये जाने का आदेश पारित किया।

इस संबंध में जिला दंडाधिकारी ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें को निर्देश दिये हैं कि जप्तशुदा गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण एवं रखरखाव की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बगैर अनुज्ञापत्र के गौवंश के क्रूरतापूर्वक परिवहन पर एक ट्रक व 32 गौवंश राजसात

नरसिंहपुर ।परिवहन अनुज्ञापत्र प्राप्त किये बगैर गौवंश के क्रूरतापूर्वक परिवहन किये जाने के एक मामले में जिला दंडाधिकारी श्री रोहित सिंह ने जप्त एक ट्रक और 32 गौवंश राजसात करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 और मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध नियम 2012 के नियम 5 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।

इस सिलसिले में एक ट्रक क्रमांक यूपी 75 एटी 5257 और 32 गौवंश को जप्त किया गया था। इस मामले में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत थाना प्रभारी स्टेशनगंज नरसिंहपुर ने प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया था। प्रकरण में इश्तगाशा के साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट, जप्ती पत्रक, पंचनामा, गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण एवं मृत गौवंश के पोस्टमार्टम के लिए जारी पत्र, रोजनामचा विवरण, सम्पत्ति जप्ती पत्रक, गिरफ्तारी/ न्यायालय समर्पण पत्रक की प्रतियां संलग्न की गई थी।

थाना प्रभारी के प्रतिवेदन में बताया गया था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कृति ढाबा के पास एनएच 44 रोड के किनारे नकटुआ में उक्त ट्रक की तलाशी में 33 गौवंश को क्रूरतापूर्वक बांधकर एवं ठूंस- ठूंस कर भूखे- प्यासे की अवस्था में भरा गया था, जिससे एक गौवंश मृत पाया गया। प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अनावेदक मनोज कुमार पिता रतिराम लोधी निवासी ग्राम कचनारी मड़िया, सिकंदरा, तहसील व थाना सिकंदरा जिला कानपुर (उप्र) और शरीफ खान पिता बहीर खान निवासी महूरानीपुर जिला झांसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जानबूझकर न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की गई।

उक्त वाहन में परिवहन अनुज्ञा पत्र प्राप्त किये बिना ही गौवंश का क्रूरता पूर्वक परिवहन किया जाना पाया गया। जिन परिस्थितियों में गौवंश का परिवहन किया जा रहा था, उससे स्पष्ट रूप से यह विश्वास योग्य था कि गौवंश का परिवहन वध के प्रयोजन के लिए किया जा रहा था। इन सभी तथ्यों पर एवं कानूनी प्रावधानों पर विचार करते हुए जिला दंडाधिकारी ने उक्त जप्तशुदा वाहन एवं गौवंश शासन के पक्ष में राजसात किये जाने का आदेश पारित किया।

इस संबंध में जिला दंडाधिकारी ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें को निर्देश दिये हैं कि जप्तशुदा गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण एवं रखरखाव की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधी राजनैतिक दलों की बैठक 9 नवम्बर को

नरसिंहपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के मान से निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत 9 नवम्बर को निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। इस संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक 9 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार वैद्य ने दी है। उन्होंने राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/ सचिव/ प्रतिनिधि से बैठक में उपस्थिति की अपेक्षा की है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताये नशे के दुष्परिणाम

नरसिंहपुर। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताने के लिए गोटेगांव के फव्वारे चौक पर नुक्कड़ नाटक सीएमसीएलडीपी के छात्र- छात्राओं एवं प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि नशा कैसे परिवार और समाज को दीमक की तरह खोखला कर विकास की राह अवरूद्ध कर रहा है। लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताकर कहा गया कि नशे को त्याग देना चाहिये।

नुक्कड़ नाटक के पश्चात विकासखंड समन्वयक श्री प्रतीक दुबे ने लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। परामर्शदाता डॉ. आशीष ठाकुर ने लोगों से कहा कि हमें जागरूकता लाकर समाज को नशे के सेवन से मुक्त कराना है। महेश पटैल ने नशे के दुष्परिणाम बताये। नुक्कड़ नाटक में छात्र भूपेन्द्र परिहार, संदीप यादव, श्रीराम ठाकुर, रोहित ठाकुर, अतुल सक्सेना आदि की भूमिका रही।

जल संरक्षण व संवर्धन संबंधी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

नरसिंहपुर। जिले के करेली विकासखंड के ग्राम केरपानी व निवारी और सांईखेड़ा विकासखंड के ग्राम देवरी एवं खैरी- पाली में भू- जल स्रोत आधारित नल- जल योजनाओं के क्रियान्वयन, जल संरक्षण व संवर्धन, वर्षा जल पुनर्भरण से संबंधित विषय पर स्कूलों में रंगोली, वाद‍ विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव में रैली निकाल कर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। एफटीके प्रशिक्षण एवं जल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर एफटीके किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नरसिंहपुर द्वारा किया गया।

Aditi News

Related posts