30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
धर्म

करेली,लाखो की संख्या में नर्मदा जयंती में पहुंचकर नर्मदा जल में दीपदान करेंगे l

भागीरथ तिवारी,करेली

लाखो की संख्या में नर्मदा जयंती में पहुंचकर नर्मदा जल में दीपदान करेंगे l

करेली मध्य प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा नदी की नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर भगवान ब्रह्मा की भूमि ब्राम्हण घाट के दोनों तटो के सीढ़ी ,रेतघाट पर दमोह ,रायसेन, सागर ,छिंदवाड़ा सिवनी आदि जिलों से दंडवत, सरे भरते हुए, पैदल, दो पहिया, चार पहिया वाहनों से आकर मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर लाखों की संख्या में भक्तों श्रद्धालु जनों के द्वारा भव्य आरती कर शाम एवं देर रात्रि तक दीपदान कर मां नर्मदा नदी को भव्य दीपदान करते हैं l और खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद भी लेते हैं l दीपदान के समय मां नर्मदा नदी के जल में ऐसा लगता है कि लाखों की संख्या में दीपक ऐसे प्रतीत होते हैं कि जैसे आकाश में लाखो की संख्या में तारे प्रकाशमान है l बरमान के साथ-साथ शगुन घाट ,बरिया घाट, खामघाट, रेवा नगर, धर्मपुरी ,आदि स्थान पर भी दीप दान करने का भव्य नजारा दिखाई देता है l मां नर्मदा नदी का जल में प्रदूषण न हो इस हेतु लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु भक्तों से भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी आदि के साथ साथ मां नर्मदा के भक्तजनों मां नर्मदा के जल में जीव जंतुओं का नुकसान न हो और सुरक्षित रहे l इस के लिए आटे से बने हुए एवं पत्तों से बने हुए दोनों में दीपक रखकर दीपदान करें l यदि मां नर्मदा का जल स्वच्छ, सुंदर साफ रहेगा तो हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा l मकर संक्रांति के अवसर पर भरने वाले मेले में आकर भी नागरिक मेले में आए झूला, सर्कस ,आदि मनोरंजन के साधनों का भी आनंद उठाएंगे l

Aditi News

Related posts