27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

घर के पास शराब पीने से मना करने की बात पर मारपीट करते हुये प्राणघातक हमला करने वाले 03 आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

घर के पास शराब पीने से मना करने की बात पर मारपीट करते हुये प्राणघातक हमला करने वाले 03 आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

थाना गोरखपुर में आज दिनंाक 30-10-22 की देर रात चौधरी मोहल्ला में दो पक्षों में मारपीट होने एवं घायलोें को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को हर्षित बेन उम्र 19 बेन मोहल्ला रामपुर ने बताया कि दिनांक 29-10-22 को दोस्त सुमित पिल्ले के साथ चौधरी मोहल्ला रामपुर में दोस्त विजय उर्फ विज्जू के घर गया था वहंा पर विजय के घर के बाजू से सूरज चौधरी और निक्की मामा शराब पी रहे थे जिन्हें हम लोगों ने वहां से जाने के लिये कहा ओैर विजय ने उनकी शराब की बोतल उठाकर फैंक दी तो दोनों हम लोगों को उल्टा सीधा बोलकर वहंा से चले गये , वह , सुमित एवं विजय तीनों विजय के घर के अंदर जाकर बैठै गये घर में विजय के पिता श्यामलाल और मोहल्ले में रहने वाले संतोष चोधरी भी बैठैे थे। रात लगभग 11-45 बजे घर के बाहर जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो वह, सुमित , विजय , विजय के पापा श्यामलाल और पड़ौसी संतोष घर के बाहर आये जहां निक्की मामा, सूरज चोधरी, आकाश खुजली, अभिषेक, दिन्नू और कम्मू अपने हाथों मे तलवार , राड डंडे लिये खडे थे निक्की मामा बोला बहुत ज्यादा बन रहे हैं आज इनकेा जान से खत्म कर दो ओैर उन सभी ने अपने हाथ मे लिये तलवार, राड डंडे से हम लोगों को जान से मारने के उदेश्य से हम लोगों पर हमलाकर दिया निक्कीमामा ने तलवार से उसे सिर, आंख के पास सूरज चैाधरी ने विजय के सिर , आकाश खुजली ने तलवार से हमलाकर श्यामलाल के सिर हाथ में तथा अभिषेक , दिन्नू एवं कम्मू ने राड एवं डंडे से हमलाकर संतोष चौधरी एवं सुमित को हाथ सिर में चोट पहुॅचा दी उसके बाद निक्की मामा , सूरज चैाधरी, आकाश खुजली, अभिषेक, दिन्नू, कम्मू ने हाथ में लिये हथियारों से हम सभी पर लगातार हमला किये आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

वहीं मेडिकल कॉलेज में सूरज चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर ने बताया कि दिनंाक 29-10-22 की रात अपने साथी प्रवीण राय, उदय चौधरी, के साथ काम करके वापस आ रहे थे जैसे ही वह अपने घर के सामने चौधरी मोहल्ला पहुॅचे रात लगभग 11-45 बजे सुमित अन्ना, विज्जू उर्फ विजय चौधरी, राज बैन, हर्षित बेन पुराने विवाद की बात को लेकर हम लोगों के साथ गाली गलोज करने लगे, हम लोगों ने गालियां देने से मना किया तो राज बेन ने चाकू से हमलाकर पैर में चोट पहुॅचा दी, प्रवीण राय एवं उदय चौधरी बीच बचाव करने लगे प्रवीण राय ने हर्षित बेन के दोनों पैर मंे तथा प्रवीण को सुमित अन्ना ने चाकू से वायें हाथ में चोट पहुॅचा दी, उदय चौधरी, केा विज्जू उर्फ विजय चौधरी ने चाकू से हमलाकर वायें पैर की जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

घायल हर्षित बेन को चोट अधिक होने से उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया। हर्षित बेन की रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 307 भादवि एवं सूरज चौधरी की रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी कमलेश अहिरवार उम्र 22 वर्ष, दिनेश चौधरी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर, आकाश महोबिया उम्र 25 वर्ष निवासी बागडादफाई बादशाह हलवाई मंदिर के पास ग्वारीघाट, को पकडा गया जिन्हें प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 31-10-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक गणेश तोमर, उप निरीक्षक कौशल किशोर समाधिया, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश, दिनेश, अनिल, सुजीत, पंचम गुर्जर, प्रतीक की सरहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts