37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,हनुमानताल पहुंचे कलेक्टर,सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर की चर्चा तालाब के चारों ओर लगेगी नई रैलिंग , पाथ-वे और सेल्फी प्वाइण्ट भी बनेंगे

हनुमानताल पहुंचे कलेक्टर,सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर की चर्चा तालाब के चारों ओर लगेगी नई रैलिंग , पाथ-वे और सेल्फी प्वाइण्ट भी बनेंगे

जबलपुर।कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज रविवार को हनुमानताल पहुंचकर इस प्राचीन और ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये बनाई गई कार्ययोजना पर न केवल अधिकारियों से चर्चा की बल्कि इस पर शीघ्र अमल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ट एवं अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया भी मौजूद थे।कलेक्टर ने हनुमानताल तालाब के चारों ओर पैदल भ्रमण किया तथा तालाब की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण की दिशा में अभी तक हुये कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों एवं तालाब को साफ-सुथरा रखने में उनसे सहयोग का आग्रह किया। इस अवसर पर तालाब के किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को देखकर कलेक्टर ने नाराजी जाहिर की तथा इन वाहनों को जप्त करने के निर्देश मौके से ही आरटीओ को फोन पर दिये।निरीक्षण के दौरान बताया गया कि हनुमानताल तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये करीब 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए ऐजेंसी भी तय हो गई है। इस राशि से तालाब के चारों ओर रेड स्टोन से पाथ-वे बनाया जायेगा एवं तालाब के किनारे नई रैलिंग लगाई जायेगी। इसके साथ ही तालाब के किनारे के उद्यानों को भी विकसित किया जायेगा तथा सेल्फी प्वाइण्ट भी बनाये जायेंगे।आईएसबीटी और इमरती तालाब का भी किया निरीक्षणहनुमानताल तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लेने के बाद कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ट के साथ अंतर्राज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) एवं गढ़ा स्थित इमरती तालाब का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आईएसबीटी परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ परिसर के भीतर अनाधिकृत रूप से लगी दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर सवारी लेने खड़ी यात्री बसों को देखकर भी नराजगी व्यक्त की तथा आरटीओ को इन पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इमरती तालाब के निरीक्षण के दौरान तालाब के चारों ओर रैलिंग लगाये जाने के कार्य का जायजा लिया।

Aditi News

Related posts