27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा ,सीएम राइज विद्यालय में भव्यता के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

गाडरवारा। साईंखेड़ा के सीएम राईज विद्यालय में शिक्षक दिवस पूर्ण दिव्यता और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण दायित्व विद्यालय के ही छात्र – छात्राओं के द्वारा निभाया गया। विद्यार्थियों के द्वारा ही आज कक्षा संचालन, अध्यापन और नियमित प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया। इसके उपरांत दूसरे सत्र में मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमें शाला नायक साहिल सराठे, ज्योति प्रजापति और मोनिका चौरसिया के द्वारा मंच संचालन किया गया। शिक्षक दिवस के उत्सवी माहौल में संस्था के प्राचार्य श्री चंद्रकांत विश्वकर्मा के द्वारा उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बिना एक भी अवकाश लिए अभी तक अध्यापन कार्य कराया है। विद्यार्थियों के द्वारा सभी शिक्षकों को पगड़ी बांधकर श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। जबकि संचालन में सहयोग कर रहे शिक्षकों मनोहर पटेल और भानु प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम बसेडिया ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संबंध कैसे हों यह बताया। विद्यालय के शिक्षक मनीष शंकर तिवारी को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान में सम्मानित होने के कारण विद्यालय परिवार की तरफ से भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों के सम्मान को समर्पित इस पुण्य दिवस पर वरिष्ठ शिक्षक वेणी शंकर पटेल के द्वारा बताया गया कि शिक्षक का वास्तविक सम्मान एक विद्यार्थी की सफलता से बढ़कर कुछ नहीं है। कार्यक्रम में नगर परिषद साईंखेड़ा की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति अग्रवाल और महिला मोर्चा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस मौके पर संस्था में अखिलेश मेहरा के निर्देशन में पुष्प वाटिका का भी सृजन किया गया। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों की मोहक प्रस्तुतियों के बाद अपने मार्गदर्शी उदबोधन में प्राचार्य श्री विश्वकर्मा ने बताया कि भारत अब विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है । इस अवसर पर जी एस मेहरा, जी एस बोहरे, सरदार सिंह राजपूत, तुलसा वर्मा, पूनम बसेडिया, सीमा कोरी, तृप्ति नेमा, रूप सिंह कुशवाहा, भानु खरे, मनोहर पटेल, चंद्रशेखर बसेडिया आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts