31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, सूखाखैरी हाई स्कूल मैं प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट अंक में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया, छात्राओं ने की कलेक्टर से शिकायत

सूखाखैरी हाई स्कूल मैं प्रोजेक्ट अंक फिटिंग में त्रृटि गड़बड़ी लापरवाही आई सामने बालिकाओं ने की कलेक्टर महोदय को शिकायत

 

गाडरवारा । प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बच्चों को प्रोत्साहित करने योजनाएं चला रही है जिससे शिक्षा का स्तर बड़े और बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके इस वर्ष भी नरसिंहपुर जिले के कई छात्र-छात्राएं ने अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है परंतु कुछ शिक्षकों की लापरवाही कहें या त्रृटि लेकिन कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए मामला चीचली विकासखड के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल सुखा खैरी का है जहां पर दसवीं में पढ़ने वाली तीन बालिकाओं के प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट परियोजना परीक्षा के अंको की फिटिंग करते समय गड़बड़ी फेरबदल किया गया है जिस कारण बच्चियों के कम परसेंट बने है जबकि प्रयोग परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका काफी में 25 अंक दिए गए हैं तो किसी विषय में 25 में से 24 अंक लेकिन फिटिंग करते समय कम अंक दर्ज किए गए हैं जोकि शिक्षकों की लापरवाही को दर्शाता है कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसकी शिकायत छात्राओं ने जन सुनवाई के दौरान जिले की कलेक्टर मैडम से की है,जिसकी जांच एवं कार्यवाही की छात्राओं ने मांग की है।

इनका कहना है

मैं शासकीय हाई स्कूल सुखा खैरी में पढ़ती हूं मैंने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें मुझे 441 अंक प्राप्त हुए लेकिन प्रायोगिक प्रोजेक्ट परीक्षा के अंको की फिटिंग करते समय त्रृटि की गई जबकि उत्तर पुस्तिका में अंक बराबर दिए गए हैं लेकिन परीक्षा परिणाम में वह अंक नहीं जोड़े गए जिसकी शिकायत 181 एवं कलेक्टर महोदय से की गई है

मधु कौरव छात्रा

Aditi News

Related posts