30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 के वार्ड क्रमांक 06 के पंच पद का मतदान शून्य घोषित अब वार्ड क्रमांक 06 में पंच पद के लिए पुनर्मतदान 27 जून को होगा

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022″
ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 के वार्ड क्रमांक 06 के पंच पद का मतदान शून्य घोषित
अब वार्ड क्रमांक 06 में पंच पद के लिए पुनर्मतदान 27 जून को होगा
नरसिंहपुर। त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 में वार्ड क्रमांक 06 के पंच पद के लिए 25 जून को कराया गया मतदान दूषित होने के कारण शून्य घोषित किया गया है। अब इस मतदान केन्द्र क्रमांक 134 में वार्ड क्रमांक 06 के पंच पद के लिए पुनर्मतदान सोमवार 27 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतों की गणना मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात की जायेगी। इसका सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा आयोग द्वारा पूर्व में जारी मूल निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर के प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 के वार्ड 06 में पंच पद के लिए मतदान दूषित हो गया है। कलेक्टर के प्रतिवेदन के अनुसार उक्त वार्ड क्रमांक 06 में पंच के निर्वाचन के लिए कुल मतदाता 225 हेतु 240 मतपत्र क्रमांक 016501 से 016740 तक जारी किये गये थे, लेकिन मतदान के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 06 के 225 मतदाताओं के अतिरिक्त मतदान केन्द्र में शामिल वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के मतदाताओं को भी वार्ड क्रमांक 06 के लिए प्रिंट किये गये मतपत्रों में से पंच पद के मतपत्र जारी कर दिये गये। साथ ही अन्य वार्ड के मतदाताओं को मतपत्र जारी कर देने के कारण वार्ड क्रमांक 06 के मतदाता पंच पद के लिए मतदान से वंचित रह गये। इस कारण मतदान प्रक्रिया दूषित हो गई। फलस्वरूप राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार उपरोक्तानुसार पुनर्मतदान कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

Aditi News

Related posts