29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विकासखंड स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न

विकासखंड स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न

गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों की विकासखंड स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड अंतर्गत आठ जन शिक्षा केंद्रों के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रतियोगिता आयोजन के प्रथम राउंड में छात्र-छात्राओं द्वारा 40 वैकल्पिक प्रश्नों को हल किया गया। इसके बाद द्वितीय राउंड में जोड़ी बनाकर पास राउंड के अंतर्गत प्रत्येक टीम से दो-दो प्रश्न पूछे गए।प्रतियोगिता के तृतीय राउंड में चित्र दिखाकर तथा ऑडियो सुना कर दो-दो मिनट का समय देकर प्रत्येक टीम से दो-दो प्रश्न पूछे गए। चतुर्थ राउंड में रैपिड फायर के अंतर्गत प्रत्येक टीम से पाँच-पाँच प्रश्न पूछे गए। इसमें प्रत्येक सही प्रश्न पर पाँच अंक तथा गलत प्रश्न पर दो अंक काटे जाने का प्रावधान रहा। प्रतियोगिता के प्रथम राउंड का पर्यवेक्षण कार्य उमेश मेहरा एवम रामेश्वर कौरव तथा उत्तर सीट का मूल्यांकन सत्यम ताम्रकार एवम अजय नामदेव द्वारा किया गया। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ राउंड का संचालन बुलंद कुशवाहा, संजय सोनी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अंक गणना तथा विश्लेषण का कार्य बीएसी अरुण दुबे एवं सत्यम ताम्रकार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम टीम में केशव रजक ग्राम (बटेसरा) एवम प्रियंका गौंड ग्राम (गाँगई) तथा द्वितीय टीम के रूप में अमित वर्मा ग्राम (पचामा) एवम गोविंद दीक्षित ग्राम ( मालहनवाड़ा) ने स्थान प्राप्त किया। समस्त चयनित एवं सहभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विकासखण्ड स्तर पर चयनित छात्र 25 अप्रैल को जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देंगे। प्रतियोगिता के समापन में बीआरसी डी के पटैल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को विद्यालय स्तर की प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेकर सक्रिय सहभागिता देने की बात कही। उक्त प्रतियोगिता के संचालन में अरुण दुबे बीएसी, अजय नामदेव, सत्यम ताम्रकार, बुलंद सिंह कुशवाहा, संजय सोनी, अनूप पालीवाल, नेतराम कौरव, हरिओम स्थापक, उमेश मेहरा, रामेश्वरम दयाल कौरव, नरेश राय, कैलाश कहार इत्यादि का सहयोग प्राप्त हुआ। विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशन में संपन्न हुई।

Aditi News

Related posts