37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,क्षेत्रीय विधायक ने प्राथमिक शाला तूमड़ा का किया अवलोकन

गाडरवारा । गत रविवार को क्षेत्रीय विधायकश्रीमती सुनीता पटैल ने शासकीय प्राथमिक बालक मॉडल शाला तूमड़ा पहुँचकर शाला का भ्रमण किया और नवाचारों का अवलोकन किया । उन्हीने वहाँ उपस्थित ग्रामीणों व शिक्षकों के बीच अपने उदबोधन में शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा कोराना काल में विद्यार्थियों के लिये घर-घर पेन्टिंग के जरिये शिक्षा प्रदान करते हुए उनका शैक्षिक स्तर सुधारने में अहम भूमिका अदा किये जाने को वेहद सराहनीय कदम बताया और इसे संसाधनों से अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए संजीवनी बताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्रीमती पटैल ने शिक्षक हल्केवीर पटैल को उनके द्वारा छात्र हित में किये गए इस नेक काम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रशस्ति -पत्र, ग्यारह साहित्यिक नैतिक मूल्यों पर आधारित पुस्तकें तथा डायरी, पेन उपहार के ऱूप में भेंट किये। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के चलते मेरा घर मेरी पाठशाला के अभियान में जिन लोगों की अहम भूमिका रही उन्हें भी विधायक श्रीमती पटैल ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जिसमें संकुल प्राचार्य कैलाश पटैल,जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी डी डी वर्मा, बी आर सी कार्यालय की ओर से जनशिक्षक प्रशांत राय,शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा, पत्रकार विनोद चौकसे,स्वयं सेवक ओमप्रकाश खेमरिया,पेन्टर रतन पटैलआदि को सम्मानित किया । शिक्षक श्री पटैल के आग्रह पर विधायक श्रीमती पटेल ने पैरों से दिव्यांग ओमप्रकाश कुशवाहा को स्कूटी प्रदान करने की सहर्ष स्वीकृति दी एवं कार्यक्रम उपरांत छात्रा रीना साहूके घर पैदल चलकर पहुँकर उसके घर मेरा घर -मेरी पाठशाला का अवलोकन किया और छात्रा द्वारा अंग्रेजी में प्रश्नों के उत्तर देने व एनिमल्स नेम की मीनिंग व स्पेलिंग सही सही बताये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त की और शिक्षक की इस मुहिम को अत्यंत प्रभावी व सफल बताया। इस अवसर पर सुरेन्द्र पटेल मंझले भैया, लखन पटैल , ओम् प्रकाश खेमरिया सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts