37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल।साइकिलिंग एशनल कोचिंग कैम्प के रिसोर्स पर्सन राजेन्द्र बारस्कर ने भी दल के साथ आगमन

स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा बर्लिन जर्मनी 2023 में होने वाले अन्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों और कोच के चुनाव हेतु साइकिलिंग राष्ट्रीय स्तर की नेशनल कोचिंग कैम्प का आयोजन बोकारो झारखण्ड मे 20 से 25 जुलाई 2022 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमे एस ओ भारत मध्यप्रदेश से पुरुष साइकिलिंग खिलाड़ी सुमन्त काले, चंदन, विशाल प्रजापति कोच श्री राजेश करोले महिला साइकिलिंग खिलाड़ी तेजल, वेदिका कोच स्नेहलता बारस्कर दिनांक 21 जुलाई 2022 को बोकारो झारखण्ड से भोपाल आगमन किया। साइकिलिंग एशनल कोचिंग कैम्प के रिसोर्स पर्सन राजेन्द्र बारस्कर ने भी दल के साथ आगमन किया।स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश से एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक एस ओ भारत मध्यप्रदेश, प्रथमेश गाद कोच व अभिभावक श्रीमती मंजरी काले, सुधीर काले ने उपस्थित होकर पूरे दल को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभ कामनाएं और आशीर्वाद प्रदान दिया।

Aditi News

Related posts