37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के ऑफिसियल एवम् रेफरी होने वाले ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी टर्नामेंट में देंगे अपनी सेवाएं

ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के ऑफिसियल एवम् रेफरी होने वाले ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी टर्नामेंट में देंगे अपनी सेवाएं

दिनांक 14 से 18 अप्रैल तक होने जा रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय महिला/पुरुष ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजन होने जा रहा है, जिसमे पूरे भारत से लगभग 65 से अधिक विश्विद्यालय एवं 300 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे, आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। तकनीकी सेवाएं देने के लिए उक्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया से आवश्यकतानुसार तकनीकी सदस्यों की मांग की है, जिसे आज ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कपूर जी ने सभी निर्णायको/रेफरी की सूची मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पास आधिकारिक ई मेल से प्रेषित की है।
सभी विश्वविद्यालयों को अपनी टीमों की डिटेल एंट्री भेजे जाने कि अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक है। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया ने उक्त प्रतियोगिता को पारदर्शी, एवम निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर के लिए विनोद शर्मा जी, (हरियाणा) योगेश बघेल (सचिव मध्य प्रदेश)मनोज यादव (मीडिया प्रभारी)जयवीर डांगी (टेक्निकल कमेटी)
भूपेंद्र भट्ट (टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर)नितिन बघेल (मेंबर टेक्निकल कमेटी) आदि आफिशियल्स को नियुक्त किया गाया है।

Aditi News

Related posts