32.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

चरित्र संदेह पर कुल्हाडी से हमला कर पत्नि की हत्या करने वाला फरार पति गिरफ्तार

चरित्र संदेह पर कुल्हाडी से हमला कर पत्नि की हत्या करने वाला फरार पति गिरफ्तार

थाना शहपुरा में दिनंाक 18-8-23 को एक महिला को मृत अवस्था में सीएचसी शहपुरा लाया जाने की सूचना पर थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ कुमारी गोल्डी चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 नया मोहल्ला खैरी शहपुरा ने बताया कि आज वह एवं उसकी छोटी बहन अंजली चौधरी तथा मां रेखा चौधरी तीनों एक साथ घर पर सो रहे थे उसका बड़ा भाई बंटी चौधरी काम करने चला गया था घर में पिता कमलेश चौधरी थे, पिता कमलेश चौधरी लगभग 1 माह पूर्व से मां रेखा चौधरी के चरित्र पर संदेह कर रोजाना लड़ाई झगड़ा करते रहते थे । सुवह लगभग 9 बजे उसकी मां बिस्तर में सो रही थी उसी दौरान पिता कमलेश चौधरी ने कुल्हाड़ी से उसकी मां केा सोते समय सिर में चोट पहॅुॅचा दी मां को सिर में 2 जगह गम्भीर चोट आयी है, मां केा लेकर अस्पताल पहुचे जहॉ डाक्टर ने चैक कर मांॅ रेेखा चौधरी उम्र 42 वर्ष केा मृत घोषित कर दिया। उसके पिता कमलेश चौधरी उर्फ कैरी चौधरी ने मां के चरित्र संदेह को लेकर मॉ पर कुल्हाड़ी से हमलाकर सिर में गम्भीर चोट पहुॅचाकर मां की हत्या कर दी है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन , पहुंचे।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी कमलेश चौधरी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी पति की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

हत्या कर आरोपी पति कमलेश फरार हो गया था जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आज दिनॉक 19-8-2023 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश चौधरी खैरी हार में मनोज पटेल के बोर के पास बने कमरे के जीना ने नीचे छिपा हुआ है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये कमलेश चौधरी उम्र 47 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका-* पत्नि की हत्या कर फरार हुये आरोपी पति को 24 घंटे कें अंदर तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह, आलोक सिंह, तुलसीराम गौलिया, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश, रामकुमार मिश्रा, वीरेन्द्र यादव, आरक्षक राहुल गुप्ता, प्रमोद सिह, सलमान खान, विजय बरकडे, विकास राय, विकास कुमार, मनु सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts