31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
धर्म

चिनकी ,शरद पूर्णिमा पर गायत्री परिजनों द्वारा सामूहिक सूर्य ध्यान,अग्निहोत्र एवं अर्घ्यदान का विशिष्ट आध्यात्मिक साधना प्रयोग सम्पन्न

 

चिनकी, माँ नर्मदा की गोद चिनकी घाट में शान्तिकुन्ज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आज शरद पूर्णिमा को प्रातः 5 बजे से सामूहिक सूर्य ध्यान,अग्निहोत्र एवं अर्घ्यदान का विशिष्ट आध्यात्मिक साधना प्रयोग गायत्री परिजनों द्वारा सम्पन्न हुआ l

विगत रात्रि से ही सिवनी,छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर जिले की शाखाओं के परिजनों का पहुंचना प्रारम्भ हो गया था l शान्तिकुन्ज द्वारा घोषित नारी सशक्ति करण वर्ष में शांतिकुन्ज प्रतिनिधि राजकुमार विश्वकर्मा  द्वारा परिजनों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा,नारी जागरण,नर्मदा शुद्धि,पर्यावरण एवं व्यसन मुक्ति आंदोलनों को सफल बनाने के सूत्रों को बतलाते हुए परम वंदनीया माता जी की जन्म शताब्दी सन् 2026 तक कार्ययोजना हेतु परिजनों को संकल्प दिलाया l इस अवसर पर जिले की काचरकोना शाखा द्वारा नर्मदाष्टक आरती प्रार्थना की गई l

Aditi News

Related posts