28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

कुंडलपुर में आयोजित होगा आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सवनये आचार्य पद ग्रहण करेंगे,सर संघ संचालक मोहन भागवत जी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी आएंगे

जय कुमार जैन ,कुंडलपुर

कुंडलपुर में आयोजित होगा आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सवनये आचार्य पद ग्रहण करेंगे,सर संघ संचालक मोहन भागवत एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे

कुंडलपुर दमोह।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र, जैन तीर्थ कुंडलपुर में भव्य पंडाल में आयोजित होगा आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महा महोत्सव। महोत्सव समिति संयोजक वीरेश सेठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को1:00 बजे चल समारोह के रूप में सभी साधुगण को पंडाल तक ले जाया जाएगा ।वहां पहुंचकर पहले ध्वजारोहण होगा ।तत्पश्चात पंडाल जिसका नाम विद्यासागर मंडपम दिया गया है इसका उद्घाटन होगा ।पंडाल में निर्मित रैंप पर चलकर पूरा मुनि संघ मंच पर विराजमान होगा ।मंच का संचालन निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज ,मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज, आर्यिका रत्न श्री पूर्णमति माताजी करेंगी ।मंगलाचरण होगा, दीप प्रज्वलन होगा, चित्र अनावरण किया जाएगा ।श्रावक श्रेष्ठि ,उपस्थित विशाल जन समूह आचार्य पद ग्रहण करने हेतु पूज्य मुनि श्री से निवेदन करेगा ।परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का उत्तरदायित्व संभालने पूरे देश की समाज मुनि श्री से निवेदन करेगी । मुनि संघ ,आर्यिका संघ ,ऐलक संघ, क्षुल्लक संघ,ब्रह्मचारी भैया जी, दीदी जी भी निवेदन करेंगे ।चौक पूरा जाएगा ,कलश रखे जाएंगे, सिंहासन रखा जाएगा और नए आचार्य को सिंहासन पर बिठाया जाएगा । श्रेष्ठीजन सभी मिलकर पाद प्रक्षालन करेंगे ।अतिथियों का उद्बोधन होगा ।आचार्य महाराज जी का उद्बोधन होगा।

Aditi News

Related posts