33.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

छतरपुर, थाना सटई में पुलिस के द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के तहत अवैध संग्रहित 52 पेटी (2600 क्वार्टर कुल मात्रा 468 लीटर ) अवैध शराब जप्त

छतरपुर, थाना सटई में पुलिस के द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के तहत अवैध संग्रहित 52 पेटी (2600 क्वार्टर कुल मात्रा 468 लीटर ) अवैध शराब जप्त

छतरपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र के संबंध में विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना सटई द्वारा की गई कार्यवाही।

 

मुखबिर द्वारा दिनांक 01/04/2023 को थाना सटई को सूचना प्राप्त हुई कि रामराजा यादव एक अतिक्रमण में बने मकान जिसे एस.डी.एम. बिजावर द्वारा सील किया गया है, उसके पीछे भाग में रामराजा यादव निवासी सटई का अवैध शराब संग्रह कर बेचने के लिए रखे है।

 

पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं श्री रघु केशरी एस.डी.ओ.पी. बिजावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राकेश तिवारी द्वारा पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही की गई तो हाई सेकेण्डरी स्कूल के पीछे बने मकान जो दंगल यादव का है, उसके भाई रामकिशोर के हिस्से में वह कमरा है जो रामराजा यादव के मकान व खेत तरफ से खुला है। उसमें जाकर देखा कि 52 पेटी शराब जिसमें 18 पेटी देशी मदिरा प्लेन लेमन एवं 34 पेटी मशाला ओरेन्ज की रखी थीं। उक्त शराब कुल 2600 क्वार्टर कुल मात्रा 468 लीटर कुल कीमती दो लाख रुपये की जप्त की गई तथा आरोपी रामराजा की तलाश किया जो नहीं मिला। रामराजा यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 100/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रामराजा यादव की तलाश जारी है। एवं शराब कहां से आई एवं इसमे अन्य लोग कौन है इसकी भी जांच की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि श्री राकेश तिवारी एवं टीम स.उ.नि. जीत सिंह चौहान, स.उ.नि. एस.पी. सिंह भदौरिया, प्र. आर. 345 ज्ञान सिंह, प्र. आर. 990 सहेल हाशमी, प्र. आर. 1088 शिवराम यादव, प्र. आर. 709 नसीम खांन, प्र. आर. चालक 1076 राजू प्रसाद , आर. 86 जितेन्द्र साहू, आर. 115 अरविन्द यादव, एवं साइबर सेल से प्रभारी उनि सिद्धार्थ शर्मा, प्र.आर. संदीप तोमर, आर. राहुल भदौरिया एवं नगर रक्षा समिति सदस्य बबलू यादव एवं बालक दास सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Aditi News

Related posts