35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे थाना करेली पुलिस को सफलता 19 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ कारोबार के विरुद्ध “आपरेशन प्रहार” के तहत ADGP जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन मे थाना करेली पुलिस को सफलता 19 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार।


पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में माननीय न्यायालयों से प्राप्त गिरफ्तारी वांरटों/ स्थायी गिरफ्तारी वारंटों की तामीली एवं अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व सेवन करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ व कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं । समय-समय पर जिले में अवैध मादक पदार्थ विक्रय संबंधी सूचनाएं अति. पुलिस महानिदेशक, जोन जबलपुर, श्री उमेश जोगा, श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्री सुनील शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर को प्राप्त होती हैं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी कौरव नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक- आशीष धुर्वे थाना प्रभारी करेली के निर्देशन में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही व वांरटियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया है।
दिनांक- 09/05/23 को थाना प्रभारी करेली निरी. आशीष धुर्वे द्वारा अपराध पतासाजी व वारंटियों की तलाश हेतु गठित टीम उप निरीक्षक- ओ.पी. शर्मा, एच.आर. मानकर, प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, नन्हे भाई, रोहित बारोलिया को वांरटी/अपराध पतासाजी के नारगी-पनारी जाने रवाना किया गया था। वांरटी तलाश कर वापस करेली लौटते समय गाडरवारा रोड़ पर नारगी तिराहा में बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने व भागने का प्रयास करने लगा जिस पर संदेह होने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम- दीपक सराठे पिता विष्णु सराठे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पतई थाना देवरी जिला रायसेन बताया । पूछतांछ पर दीपक सराठे पर पर्याप्त संदेह होने पर तलाशी ली गयी तलाशी में जेब से पॉलिथीन की पुड़िया में अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19 ग्राम स्मैक कीमती करीबन दो लाख रुपये की मिली जिसे मौके पर आरोपी से विधिवत जप्तकर आरोपी- दीपक सराठे पिता विष्णु सराठे उम्र 20 वर्ष निवासी पतई थाना देवरी जिला रायसेन को अपराध धारा 8/21 (b)एनडीपीएस एक्ट मे विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायलय में पेश किया जावेगा
अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी की धरपकड़ में इनकी मुख्य भूमिका रहीः- निरीक्षक- आशीष धुर्वे, उप निरीक्षक- ओ.पी.शर्मा, एच.आर.मानकर, प्रधान आरक्षक- कुलदीप सोमकुंवर महेन्द्र बसेडिया, आरक्षक- राजेश बागरी, नन्हेभाई पटेल, रोहित बारोलिया,सुदीप ठाकुर साइबर सेल-उप निरी. रूही ज्योतषी, आर.भास्कर सतनामी, अभिषेक सूर्यवंशी, नरसिंहपुर ।

Aditi News

Related posts