27.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, सी एम राइज साईंखेड़ा के लर्निंग प्लान को राज्य के प्रेजेंटेशन में मिली जगह

सी एम राइज साईंखेड़ा के लर्निंग प्लान को राज्य के प्रेजेंटेशन में मिली जगह

गाडरवारा। विगत सत्र 2022-23 से आरंभ हुआ सी एम राइज साईंखेड़ा अपने स्थापना के साथ ही नित नए आयाम रचता जा रहा है। क्षेत्र के होनहार नौनिहालों की शिक्षा-दीक्षा को समर्पित विद्यालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी, समग्र शिक्षा अभियान समन्वयक जी एस पटैल और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी साईंखेड़ा प्रतापनारायण के अनुभवी मार्गदर्शन से हर जतन विद्यार्थियों के ज्ञान को बढाने किया जा रहा है। उसी कड़ी में माह अप्रैल में विद्यालय द्वारा अंग्रेजी, गणित और हिंदी का आधारभूत ज्ञान विकास की दृष्टि से लर्निंग प्रोग्राम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम को संस्था के शिक्षकों और स्कूल लीडर टीम के द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी और लर्निंग आउटकम को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अक्षर और संख्याओं के बेसिक से लेकर पिछली कक्षाओं की उन अवधारणा पर कार्य किया गया जिनको आसान समझ बच्चे ध्यान नहीं देते और यही आधारभूत ज्ञान की कमी शैक्षणिक विकास में बाधक हो जाता है। संस्था द्वारा संचालित इस लर्निंग कार्यक्रम को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा सी एम राइज विद्यालयों के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित कार्यशाला में प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के इस नवाचार को प्रमुखता से स्थान मिलना जबलपुर संभाग और जिला नरसिंहपुर के साथ साथ साईंखेड़ा क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है। इसी कार्यशाला के प्रथम दिवस में जबलपुर संभाग की प्रस्तुति में साईंखेड़ा विद्यालय की लाइब्रेरी को भी भव्यता के साथ स्थान दिया गया।

Aditi News

Related posts