29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

बरहटा हाईस्कूल के भवन का हुआ काया कल्प

बरहटा हाईस्कूल के भवन का हुआ काया कल्प

गाडरवारा। अच्छे उद्देश्य के लिये पूरी निष्ठा से किये गये कार्य का परिणाम सदैव सुंदर और कल्याणकारी होता है।इस बात को चरितार्थ करता है शासकीय हाईस्कूल बरहटा का छोटा सा भवन जिसमें विद्यालय स्तर पर गठित भवन समिति की देख रेख में मरम्मत कार्य कराया गया।विदित हो की म.प्र शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय को भवन मरम्मत (भवन अनुरक्षण) हेतु तीन लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई थी जिसका शाला हित मे बेहतर उपयोग करते हुए विद्यालय के चार कक्षों में फ्लोरिंग (टाइल्स) का कार्य कराया गया। शाला की बाहरी दीवाल पर प्लास्टर,शौचालय में दो यूरिन पॉट्स लगवाना,ग्राउंड लेविलिंग,छत की वॉटर प्रूफिंग,जल निकासी के लिये पाइपिंग ,भवन की पुताई ,खिडक़ी एवं दरवाजों पर पेंट एवं अन्य छोटे मोटे मरम्मत कार्य करवाये गये।शाला के इस बदले स्वरूप को देखकर ग्रामवासियों में भी प्रसन्नता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों निरीक्षण पर बरहटा आये स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी विद्यालय में हुए कार्यो की सराहा था ।

Aditi News

Related posts