37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव एवं 48 पाव अंग्रेजी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव एवं 48 पाव अंग्रेजी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त

*अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव एवं 48 पाव अंग्रेजी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेंल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना पाटन की टीम द्वारा 2 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि थाना पाटन अन्तर्गत चोकी नुनसर में आज दिनांक 13-01-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक भूरे रंग की टाटा इंडिका कार मे शराब की पेटियंा रखकर जबलपुर तरफ से पाटन की ओर ले जायी जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम रोझा में दबिश दी गई, थोडी देर बाद भूरे रंग की कार जबलपुर तरफ से आती दिखी दी जिसे हमराह स्टाफ रोकने का प्रयास किया कार चालक कार न रोककर और तेज कार चलाने लगा जिसका पीछा कर ग्राम बरौदा तिराहा मे कार रोका कार क्रमांक एमपी 20 एफए 4754 के चालक एंव बाजू की सीट मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम सोहित यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डगडगा हिनौता थाना तिलवारा एंव दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश बर्मन पिता मुल्लु बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम घुंसौर थाना तिलवारा बताया, जिन्हें सूचना से अगवत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे 08 कार्टून रखे हुये मिले जिन्हे चेक करने पर 07 खाकी रंग के कार्टूनों मे 350 पाव देशी शराब एंव 01 लाल खाकी रंग के कार्टून मे एमडी रम अंग्रेजी शराब के 48 पाव कुल कीमती लगभग 33 हजार 700 रूपये की होना पायी गयी। दोनो आरोपियों से 350 पाव देशी एवं 48 पाव अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका -* आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में नुनसर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी , प्रधान आरक्षक गनपत , आरक्षक अभिमन्यू गगन, रूपेश, शुभम की सराहनीय भूमिका रही ।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेंल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना पाटन की टीम द्वारा 2 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि थाना पाटन अन्तर्गत चोकी नुनसर में आज दिनांक 13-01-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक भूरे रंग की टाटा इंडिका कार मे शराब की पेटियंा रखकर जबलपुर तरफ से पाटन की ओर ले जायी जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम रोझा में दबिश दी गई, थोडी देर बाद भूरे रंग की कार जबलपुर तरफ से आती दिखी दी जिसे हमराह स्टाफ रोकने का प्रयास किया कार चालक कार न रोककर और तेज कार चलाने लगा जिसका पीछा कर ग्राम बरौदा तिराहा मे कार रोका कार क्रमांक एमपी 20 एफए 4754 के चालक एंव बाजू की सीट मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम सोहित यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डगडगा हिनौता थाना तिलवारा एंव दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश बर्मन पिता मुल्लु बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम घुंसौर थाना तिलवारा बताया, जिन्हें सूचना से अगवत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे 08 कार्टून रखे हुये मिले जिन्हे चेक करने पर 07 खाकी रंग के कार्टूनों मे 350 पाव देशी शराब एंव 01 लाल खाकी रंग के कार्टून मे एमडी रम अंग्रेजी शराब के 48 पाव कुल कीमती लगभग 33 हजार 700 रूपये की होना पायी गयी। दोनो आरोपियों से 350 पाव देशी एवं 48 पाव अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका -* आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में नुनसर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी , प्रधान आरक्षक गनपत , आरक्षक अभिमन्यू गगन, रूपेश, शुभम की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts