29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये सूबेदार योगेश चौकसे एवं लोको पायलेट सुदिप्तो विश्वास ने

ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये सूबेदार योगेश चौकसे एवं लोको पायलेट सुदिप्तो विश्वास ने रोड पर पड़ा हुआ बैग जिसमें 37 हजार 500 रूपये एवं बैंक की पास बुक तथा अन्य दस्तावेज रखे थे, बैंक से पतासाजी कर तलाश कर लौटाया रूपयों का बैग

दिनॉक 1-1-23 को थाना ओमती अंतर्गत पागलखाना मस्जिद के पास रोड पर पुलिस लाईन में पदस्थ सूबेदार योगेश चौकसे एवं लोको पायलेट श्री सुदिप्तो विश्वास को एक बेैग पडा मिला, बैग को चैक किया तो बैग में नगद 37 हजार 500 रूपये , बैंक की पास बुक एवं दस्तावेज रखे थे, पासबुक धारक के सम्बंध में बैक के माध्यम से पतासाजी की गयी तो सिंधी कैंप निवासी चंद्रशेखर अहिरवार का पता चला, जिसके सम्बंध में पतासाजी करते हुये आज दिनॉक 4-1-23 को थाना ओमती में थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सूबेदार योगेश चौकसे एवं लोको पायलेट सुदिप्तो विश्वास के द्वारा चंद्रशेखर अहिरवार उम्र 42 वर्ष जो कि पेशे से पुट्टी पुताई का काम करते हैं को उक्त रूपयों का बैग लौटाया गया।

पूछताछ पर चंद्रशेखर अहिरवार ने बताया कि वह पेंट पुट्टी का काम करता है उसने अपना पुराना आटो बेचा था जिसकें रूपये बैग में रखकर कंधे में टांग कर पैदल जा रहा था, बैग कहॉ गिर गया उसे पता हीं नहीं चला।

जहॉ बैग मिला था वहॉ लगे सी.सी. टीव्ही फुटेज देखे गये तो पैदल जा रहे एक व्यक्ति के कंधे से बैग की पट्टी टूटने के कारण बैग रोड पर गिरते हुये स्पष्ठ दिख रहा है।

चंद्रशेखर अहिरवार ने बैग सुरक्षित लौटाये जाने पर जबलपुर पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया।

Aditi News

Related posts