35.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही, 9 पेटी अंग्रेजी एवं देशी शराब कीमती 60 हजार रुपए की , 1 मोबाइल तथा मारूति वैन जप्त, एवं शराब की तस्करी करने वाले मैनेजर को किया गिरप्तार

थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही, 9 पेटी अंग्रेजी एवं देशी शराब कीमती 60 हजार रुपए की , 1 मोबाइल तथा मारूति वैन जप्त

शराब तस्कर के साथ-साथ, अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले शराब दुकान के मैनेजर को भी बनाया गया आरोपी

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से. ) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में ओमती पुलिस के द्वारा अवैध रूप से मारुति वैन में ले जाई जा रही 60 हजार रूपये कीमती अवैध शराब पकड़ी गई।

 

थाना प्रभारी ओमती श्री वी.डी. द्विवेदी ने बताया कि दिनंाक 31-3-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नौदरा चौक पर मारूती वेन क्रमांक एमपी 20 बी ए 2090 में नौदरा शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द्र राय शराब लोड कराया है, मारूती वेन को नया मोहल्ला कहीं छुपा कर रखा है उक्त शराब बीजाडांडी मण्डला ले जाने वाले हैं, सूचना पर बराट रोड में घेराबंदी की गई, कुछ ही देर बाद रसल चौक तरफ से मुखबिर के बताए हुए नंबर की मारूती वेन क्रमाक एमपी 20 बी ए 2090 आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया, चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन कुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी नगरा थाना बीजाडांड़ी जिला मण्डला बताया, शराब के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त शराब नौदरा शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द राय द्वारा देना बताते हुए उक्त शराब को अवैध रूप से विक्रय हेतु बीजाडांडी मण्डला ले जाना बताया। मारूती वेन की तलाशी लेने पर 2 पेटी मेकडावल रम जिसकी एक पेटी में 50 पाव तथा एक पेटी में 40 पाव कुल 90 पाव मेकडावल अंग्रेजी शराब, 2 पेटी में बाम्बे स्पेशल व्हीस्की के कुल 100 पाव , एक पेटी बेकपाईपर व्हिस्की जिसमें 50 पाव तथा 4 पेटी में देशी शराब के कुल 200 पाव रखे मिले आरोपी मारूती वेन के चालक पवन यादव के कब्जे से उक्त शराब कीमती लगभग 60 हजार रूपये , एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल , आधार आईडी मय मारूती वेन के जप्त करते हुये आरोपी पवन कुमार यादव एवं शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द्र राय के विरूद्ध धारा 34 (2), 42 आबकारी एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका::-* अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक हृदयानारायण , प्रधान आरक्षक रूस्तम बागरी, आरक्षक अजीत , विक्रम , राजेन्द्र , प्रमोद सोनी, ओमनाथ गुंगे की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts