35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,पिछले 96 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 580 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 4 लाख 29 हजार 440 रूपये जप्त

पिछले 96 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 580 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 4 लाख 29 हजार 440 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी गयी।

 

थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री रमेश कौरव ने बताया कि आज दिनंाक 27-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बर्न कम्पनी ग्राउण्ड स्ट्रीट लाईट के उजाले में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरीं ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः रोहित यादव निवासी डिफेन्स कालोनी , पंकज राजपूत निवासी हेड पोस्ट आफिस के पीछे, ईशु कैथेल निवासी पाण्डे अस्पताल के पीछे बेलबाग, कुलदीप राजपूत निवासी डिलाईट कम्पाउण्ड, कार्तिक राजपूत निवासी केशरवानी धर्माशाला के पास घमापुर, ए.भूषण राव निवास हाउबाग थाना गोरखपुर, राहुल सिंह निवासी रामहरक का बगीचा घमापुर, ब्रजेश सेन निवासी कंचनपुर अधारताल, बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 1 लाख 5 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक रामशरण पटैल, विजय शर्मा , आरक्षक बुनेला, ब्रजभूषण , पुष्पेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 26-10-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सरस्वाही में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरीं ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः विजय कुशवाहा, राजेश झारिया, गोविन्द गोटिया, सुनील सिंह कुशवाहा सभी निवासी सरस्वाही बताये जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 7 हजार 150 रूपये जप्त किये गये ।

इसी प्रकार ग्राम घाना में भैसासुर मैदान के पीछे राकेश रजक, राजेश रजक, बबलू पटेल, अंकित चारों निवासी भैसासुर घाना, मोहन सिंह निवासी गोकल नगरी घाना, को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया, जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 7 हजार 780 रूपये जप्त सभी जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 26-10-22 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कंचनुपर स्थित शारदा कालोनी वर्मा किराना दुकान के पास दबिश देते हुये बाबुल सिंह निवासी शारदा कालोनी, राजा गुप्ता न्यू गोरखपुर थाना रांझी, सुनील चौबे न्यू शोभापुर रांझी, दीपू करोसिया, लकी ठाकुर, नीरज जैन, तीनों निवासी पनहेरा क्वाटर, अजीत ठाकुर, अजीत नायडू दोनों निवासी पुराना शोभापुर रांझी, नीरज चौधरी निवासी विद्यानगर रांझी, अमित गुप्ता निवासी शोभापुर, को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया। जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 12 हजार 600 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts