35.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना बरगी अंतर्गत ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास तथा खमरिया अंतर्गत वैस्टलैण्ड के जंगल में शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार बाबू सोनकर की तलाश, 52 लीटर कच्ची शराब जप्त

थाना बरगी अंतर्गत ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास तथा खमरिया अंतर्गत वैस्टलैण्ड के जंगल में शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार बाबू सोनकर की तलाश, 52 लीटर कच्ची शराब जप्त

कच्ची शराब बनाने हेतु ड्रम एवं कुप्पो में तैयार किया हुआ लगभग 12 हजार लीटर लाहन जिससे लगभग 3500 लीटर कच्ची शराब उतारी जाती को किया गया नष्ट करते हुये 10 स्थानों पर बनाई हुई भट्टियॉ को भी किया गया नष्ट

मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई । मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।

मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश कुमार पाण्डे के द्वारा हमराह बल को लेकर ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास में तथा थाना खमरिया अंतर्गत क्राईम ब्रांच एवं थाना खमरिया पुलिस द्वारा वैस्टलैण्ड के जंगल में दबिश देते हुये लगभग 12 हजार लीटर कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन नष्ट करते हुये 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये 10 स्थाना पर बनी भट्टियॉ नष्ट की गयी है।

 

आज दिनॉक 27-10-2022 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बरगी अंतर्गत ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास से लगे जंगल में भारी मात्रा में कच्ची शराब उतारी जाती है, कच्ची शराब उतारने हेतु गॉव से लगे जंगल क्षेत्र में झाडियों में ड्रमों को छिपाकर एवं जमीन में गाड़ कर ड्रमों में कच्ची शराब उतारने हेतु लाहन तैयार किया जाता है।

आज दिनॉक 27-10-2022 की सुबह लगभग 4-30 बजे नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश कुमार पाण्डे के द्वारा हमराह बल को लेकर ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास में दबिश देते हुये प्लास्टिक के ड्रम एवं प्लास्टिक के कुप्पे जिनको जंगल की झाडियों में छिपाकर एवं जमीन में गड़ाकर कच्ची शराब उतारने हेतु लाहन तैयार किया गया था, लगभग 10 हजार लीटर कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन जिससे लगभग 3 हजार लीटर शराब बनायी जाती को नष्ट करते हुये ग्राम तिखारी के घरों की तलाशी ली गयी तो तिखारी निवासी डारो बाई मरकाम उम्र 45 वर्ष की घर कें अंदर सफेद कुप्पियों में 30 लीटर कच्ची शराब एवं झाडू लाल गौड उम्र 47 वर्ष अपने घर कें अंदर 10 लीटर कच्ची शराब कुप्पी के अंदर रखे मिला, ग्राम तिखारी के 10 स्थानों पर अवैध शराब बनाने हेतु बनाई गयी भट्टियों को भी नष्ट किया गया है। किन-किन व्यक्तियों के द्वारा कच्ची शराब उतारने हेतु लाहन तैयार किया गया था के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* कच्ची शराब उतारने के ठिकानों पर दबिश देते हुये अवैध शराब जप्त करने एवं लाहन नष्ट करने में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश कुमार पाण्डे , उप निरीक्षक शशिकला उईके, धर्मेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण मिश्रा, आरक्षक अरविंद, विपुल, बसंत, राहुल, रवि, सत्यप्रकाश, विशाल, जयराज, अजय, तथा पुलिस लाईन के आरक्षक रत्नेश, गुड्डू सिंह, सुनीष गुप्ता, दिलीप पाल, सौरभ कौरव, विजय बंजारा, रॉकी एवं 6वी वाहिनी के आरक्षक अंतराम, संदीप कुमार, रंजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

 

इसी प्रकार थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनॉक 27-10-2022 को प्रातः क्र्राईम ब्रांच एवं खमरिया पुलिस के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से वैस्टलैण्ड खेरमाई मंदिर के पीछे जंगल में दबिश दी गयी पुलिस को आता देख बापू नगर रांझी निवासी बाबू सोनकर जो हाथ में कुप्पा लिये हुये था पुलिस को आता देख कुप्पा फेंक कर जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, तलाश लेते हुये झाडियों के बीच में छिपाकर रखे हुये 11 प्लास्टिक के ड्रम जिसमें कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 2000 लीटर लाहन जिससे लगभग 500 लीटर शराब बनायी जाती, तैयार किया था को नष्ट करते हुये मौके से कुप्पे में तैयार कर रखी 12 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये फरार आरोपी बाबू सोनकर की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* उक्त कार्यवाही में थाना खमरिया के सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार , आरक्षक योगेन्द्र तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, रामसहाय, मानस उपाध्याय, आरक्षक मुकेश परिहार, सैनिक अरविंद सेन की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts