37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला फरार गार्ड सागर से पकड़ा गया घटना में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक, 4 जिंदा कारतूस, 1 खोखा एवं मोटर सायकिल जप्त

महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला फरार गार्ड सागर से पकड़ा गया

घटना में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक, 4 जिंदा कारतूस, 1 खोखा एवं मोटर सायकिल जप्त

थाना गढ़ा अपराध क्रमंाक 283/23 धारा 302 भादवि

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-* रामकृष्ण लोधी पिता प्रहलाद लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी बालकोट तेजगढ खुर्द थाना दमोह देहात जिला दमोह (म.प्र) हाल छुई खदान टिकरी टोला पीली बिल्डिंग के पीछे थाना गढा

 

*जप्ती* -घटना में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक, एक चले हुये कारतूस का खोखा, 4 नग जिंदा कारतूस, बंदूक की लाइसेंस बुक एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन ।

 

*घटना का विवरण -* थाना गढा में दिनाँक 15-05-2023 की रात कोष्टा मोहल्ला शारदा चौक में एक महिला को गोली लगने की सूचना पर थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी तत्काल हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ श्रीमति रोशनी श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष निवासी सैनिक सोसायटी दानब बाबा वर्तमान पता सरस्वती चौबे का मकान कोष्टा मोहल्ला थाना गढा ने बताया कि वह लगभग 3 माह से सरस्वती चौबे दीदी के मकान में किराये से रहती है तथा बंगलो मे झाड़ू पोंछा का काम करती है दिनाँक 15-05-23 की रात लगभग 8 बजे वह अपने कमरे में इटली डोसा बना रही थी तभी सरस्वती चौबे दीदी के मकान मे पूर्व में किराये से रहने वाला रामकृष्ण उर्फ रामकिशन लोधी मोटर सायकल से आया जो कंधे मे बंदूक टाँगे था, मोटर सायकल खडी करके सरस्वती चौबे दीदी के कमरे की तरफ चला गया थोडी देर बाद दोनांे बाहर निकले और गेट के पास बात कर रहे थे तभी अचानक रामकृष्ण लोधी ने अपनी बंदूक से सरस्वती चौबे उम्र 45 वर्ष को गोली मार दिया , गोली चलने की तेज आवाज आई गोली लगने से सरस्वती दीदी नीचे गिर गई और गले के पास से खून निकलने लगा सरस्वती दीदी बेहोश हो गई, उसने थोडे दूर रहने वाली गिरजा तिवारी को उनके घर जाकर बताई की तुम्हारी मामी चौबे दीदी को रामकृष्ण लोधी गोली मारकर भाग गया है जो गेट के पास पड़ी है , गिरजा दीदी , अन्य किरायेदार तथा मोहल्ले लोग आ गये गिरजा दीदी ने देखा तो सरस्वती चौबे उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गयी।

 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक केैंट/नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) भी मौके पर पहुंचे ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार तत्काल शहर एवं देहात के थानों को आरोपी रामकृष्ण लोधी का फोटो वाट्सअप गु्रप मे शेयर करते हुये नाकेबंदी करायी गयी, तथा सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु सूचित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अपराध क्रमंाक 283/23 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपीें की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को पतासाजी के दौरान दिनांक 17-5-2023 को आरोपी रामकृष्ण लोधी के सागर मंे होने की सूचना मिलने पर शास्त्री नगर जिला सागर मंे दबिश देते हुये आरोपी रामकृष्ण लोधी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी की निशादेही पर बिना नम्बर की काले रंग की हीरो स्पलैण्डर को तारादेही से जप्त करते हुये आरोपी रामकृष्ण लोधी को थाना गढा लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी।

आरोपी रामकृष्ण लोधी ने बताया कि वह 4 माह पूर्व सरस्वती चौबे के मकान मे किराये से रहता था अब वर्तमान मे छुई खदान टिकरी टोला पीली बिल्डिंग के पीछे थाना गढा स्थित मकान मे किराये से रहता है तथा एजाक्स सिक्योरटी कम्पनी मे गार्ड की नौकरी करता है उसकी पत्नि के पास सरस्वती का लडका अजय उर्फ हेमन्त चौबे उसकी अनुपस्थिती मे आता जाता था, उसे दोनों के बीच संबंध होने की शंका थी । उसने अजय उर्फ हेमन्त को समझाने का कई बार प्रयास किया था लेकिन अजय ने उसकी बात नही मान रहा था । दिनाँक 13.05.2023 को उसने अपनी पत्नि एवं अजय को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिस कारण वह बहुत गुस्से में था।

दिनाँक 15.05.2023 को रात लगभग 8 बजे मोटर सायकिल क्रमाँक एमपी 20 एनडब्ल्यू 0752 से अजय को जान से खत्म करने के लिये अपनी लायसेन्सी बंदूक लेकर अजय के घर पहुॅचा, अजय चौबे घर मे नही मिला, अजय की माँ सरस्वती चौबे से पूछा कि अजय चौबे कहाँ है तो अजय की मॉ ने कहा अजय घर मे नही है बताओ क्या हुआ, तब उसने सरस्वती चौबे से कहा अपने बेटे को समझा लो मेरी पत्नि से न मिले, नही तो मै उसे जान खत्म कर दूंगा जिस पर सरस्वती चौबे उससे विवाद करने लगी, वह घर से जब बाहर गेट के पास आया तो सरस्वती चौबे ने गालीगलौज कर उसके गाल मे एक थप्पड मार दिया तो उसने गुस्से मे आकर अपने साथ लाई बंदूक से सरस्वती के सीने मे गोली मार दी जिससे सरस्वती चौबे वही जमीन मे गिर गई तो वह वहॉ से भाग गया। बंदूक जिससे उसने सरस्वती चौबे को गोली मारी थी को उसने अपने टिकरी टोला पीली बिल्डिंग के पास स्थित किराये के कमरे मे रैक मे छिपा दिया। आरोपी की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त 12 बोर बंदूक ,एक चला हुआ कारतूस का खोखा, 4 नग जिंदा कारतूस जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मंे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* महिला की हत्या कर फारर हुये आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी थाना गढ़ा श्री राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला , उप निरीक्षक कोमल सिंह बागरी , आरक्षक सचिन , अश्विनी, विवेक तिवारी, राजेश्वर, संतोष एवं पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला , सउनि विजय शुक्ला, सउनि रमाकांत , प्रधान आरक्षक अजय यादव, ज्ञानेन्द्र पाठक सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक आदित्य की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts