32.9 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरों से किये 125 दो पहिया वाहन जप्त,नरसिंहपुर, कटनी, हरदा सहित जबलपुर जिले में चोरी गये वाहन जप्त,15 से अधिक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरों से किये 125 दो पहिया वाहन जप्त

विगत वर्षों से लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने ष्अभियान शिकंजाष् में जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलताए सवा सौ चोरी के वाहन जप्त

सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनो को डुप्लीकेट चाबी से खोल कर चोरी करते थे वाहन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं 15 से अधिक थानों द्वारा की गयी कार्यवाही

नरसिंहपुर, कटनी, हरदा सहित जबलपुर जिले में चोरी गये वाहन जप्त,15 से अधिक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

पिछले कई दिनों से “अभियान शिकंजा” के तहत् वाहन चोरों की धरपकड़ एवं बरामदगी की चल रही थी कार्यवाही

                   जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी को नियंत्रित करने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ध् पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री उमेश जोगा ;(भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी ; (भा.पु.से.)के निर्देशन में क्राईम ब्रांच जबलपुर व जिले के समस्त थानो के द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध लगातार 01 माह अभियान चलाया गया । अभियान के तहत् जिले के पूर्व वाहन चोरोए कबाडियों की चैकिंगए सार्वजनिक स्थलए पार्किंग स्थानों पर निगाह रखी गई । इस अभियान में लगातार कार्यवाही करते हुये जिले के विभिन्न थाने माढ़ोतालए गढ़ाए कोतवालीए लार्डगंजए गोरखपुरए मदनमहलए विजयनगरए तिलवाराए पनागर व गोहलपुर से प्रमुख वाहन चोर विनय उर्फ आर्यनए अमित उर्फ बंदरए शिवमए उत्तम पटेलए राज उर्फ विपिन ठाकुरए आशीष झारिया , महेन्द्र सोनी,सुबोध रैकवार,ऋषि रैकवार,अबरार खान,राजा बहेलिया, रितेश वर्मा,किशन झरिया,जुबेर खान,विजय पटेल से वाहन जप्त किये गये । सार्वजनिक स्थानों से जप्त 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंण् ए चेचिस नंण् व इंजन नंण् में छेड़छाड़ किया जाना पाया गयाए जिनके सही नम्बर ज्ञात कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 उल्लेखनीय भूमिका :–उपरोक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल, थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डेय शर्मा, थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी ओ.पी.तिवारी, थाना प्रभारी विजयनगर संदिपिका ठाकुर, थाना प्रभारी तिलवारा सरिता बर्मन, थाना प्रभारी पनागर रितेश पाण्डेय, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी एवं क्राईम ब्रांच से सउनि मृदुलेश शर्मा,सउनि वीरेन्द्र सिंह,सउनि धनंजय सिंह,सउनि प्रमोद पाण्डेय,प्र.आर. 1374 मानस उपाध्याय,प्र.आर. 1872 रामसहाय कुशवाहा,प्र.आर. 1248 शेषनारायण,आर.1208 अनूप सिंह,प्र.आर.1588 बालगोविंद,प्र.आर. 1472 सादिक अली,प्र.आर. 524 नीरज तिवारी,आर.1979 जयप्रकाश,प्र.आर. 1036 बृजेन्द्र कसाना, आर. 1731 मोहित उपाध्याय,आर. 2452 मुकुल गौतम, आर. 2069 वीरेन्द्र,प्र.आर. 1047 राममिलन,प्र.आर. 1574 अमित श्रीवास्तव ,प्र.आर. 1552 रामगोपाल,आर. 1293 प्रशांत पाण्डेय द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया ।

Aditi News

Related posts