35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, वृद्ध महिलाओं के साथ थाना कोतवाली एवं ग्वारीघाट अंतर्गत हुई लूट की सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा  मुम्बई का शातिर लुटेरा मुम्बई में घेराबंदी कर पकड़ा गया

वृद्ध महिलाओं के साथ थाना कोतवाली एवं ग्वारीघाट अंतर्गत हुई लूट की सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा

 मुम्बई का शातिर लुटेरा मुम्बई में घेराबंदी कर पकड़ा गया

 थाना कैंट अंतर्गत वाय.एम.सी.ए. तिराहा से एक्सिस चोरी कर दिया था सनसनीखेज लूट की वारदातों को अंजाम

 छीनी हुई एवं धमकाकर उतरवाई हुई सोने की 2 चेन, 1 जोड़ी बाले, 1 अंगूठी तथा घटना मंें प्रयुक्त चुराई हुई एक्सिस सहित लाखों का माल जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-कमलेश गुप्ता पिता रामानंद गुुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी म.न. 204 बी, पियुष मैजिस्टी निर्मल नगरी रोड थाना मुंब्रा जिला ठाणे मुम्बई महाराष्ट्र

 जप्ती- छीनी हुई एवं धमकाकर उतरवाई हुई सोने की 2 चेन, 1 जोड़ी बाले, 1 अंगूठी तथा चुराई हुई एक्सिस जप्त

लगभग 15 दिवस पूर्व हुई थाना कोतवाली एवं ग्वारीघाट अंतर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई लूट एवं डरा धमकाकर जेवर उतरवाने की दोनों घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी, एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री विद्यार्थी स्वयं मौके पर पहुंचे तथा दोनों वारदातों में आरोपी की तत्परता से पतासाजी हेतु 2 टीमें अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), के नेतृत्व मे गठित करते हुये पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं दोनों प्रकरणो में 5-5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया ।

 

*घटना क्रमांक : -1* थाना कोतवाली में दिनंाक 25-7-23 को श्रीमती नीलम जैन उम्र 62 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा हितकारिणी स्कूल के पास कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोजाना की तरह दिनंाक 25-7-23 की सुवह लगभग 7-30 बजे घर से लार्डगंज जैन मंदिर पूजा करने आयी थी पूजा करने के बाद उसने लार्डगंज जैन मंदिर के सामने सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदी और बड़कुल होटल के बगल से बड़े चौगान वाली गली से होकर अपने घर वापस जा रही थी लगभग 8 बजे बड़े चौगान की गली में अंदर पहुॅची तो पीछे से एक अज्ञात बदमाश ने आकर उसके गले में हाथ मारकर गले में पहनी हुयी सोने की चैन वजनी लगभग 10 ग्राम की खींचकर छीन ली वह चिल्लाई तो बदमाश ने उसे धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसे दोनेां हाथ पैर में चोट आयी अज्ञात बदमाश अपनी सिल्वर जैसे कलर की एक्सिस से भाग गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 403/23 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

*घटना क्रमांक : – 2* थाना ग्वारीघाट में दिनांक 25-7-23 को श्रीमति उर्मिला वाजपेयी उम्र 65 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नया घर इन्द्रपुरी कालोनी में ही बन रहा है उसके पुराने घर के बगल मे स्थित है जिसमे काम चल रहा है दिनांक 25-07-2023 के शाम लगभग 06-30 बजे अपने घर पर थी, एक लडका घर की घंटी बजाया दरवाजा खट खटाया, वह दरवाजा खोलकर बाहर आई लडके ने बोला की आपके बन रहे घर मे पाईप फिंटिंग हो गई है चल के देख लो और भैया को बता देना कहां कहां पाईप फिट किया गया है उसने सोची कि यह बन रहे घर मे काम करने वाला लेवर है तो वह उक्त लड़के के साथ निर्माणाधीन घर मे चल गई पहली मंजिल मे बन रहे बाथरूम मे पहुँची तो वह लड़का उससे कहने लगा कि अपने पहने हुए गहने जेवरात उतारकर दे दो नही तो जान से खत्म कर दूंगा, उसने डरकर अपने गले की सोने की चेन 10 ग्राम दोनो कान की बाली 2.5 ग्राम, दो अंगूठी (एक चांदी तथा एक सोने की) उतारकर उस अज्ञात लडके को दे दी वह लडका बोला कि अगर इस बारे मे किसी को बताई तो गोली मार दूंगा कहते हुये वहां से भाग गया। उसने उक्त लड़के की तलाश घर के आस पास मोहल्ले पडोस मे की परन्तु वह नही मिला। लडके ने सिर मे कैप, हल्के सफेद या ग्रे कलर मे हाफ टी शर्ट तथा नीचे गहरे नीले रंग का पेन्ट पहना हुआ था जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 289/2023 धारा 386 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

गठित टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मुम्बई निवासी कमलेश गुप्ता को चिन्हित किया गया, आरोपी मुम्बई का रहने वाला था, जिसको पकड़ना एक बड़ी चुनौती थी। आरोपी की पतसाजी एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर मुम्बई रवाना की गयी, टीम द्वारा मुम्बई में दबिश देते हुये मुम्बई पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर कमलेश गुप्ता पिता रामानंद गुुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी म.न. 204 बी, पियुष मैजिस्टी निर्मल नगरी रोड थाना मुंब्रा जिला ठाणे मुम्बई महाराष्ट्र को पकड़ा गया, सघन पूछताछ की तो जबलपुर में एक्सिस चोरी कर वृद्ध महिलाओं के साथ लूट एवं धमकाकर जेवर उतरवाने की घटना करना स्वीकार किया। आरोपी कमलेश गुप्ता को ट्रांजिक्ट रिमाण्ड पर जबलपुर लाया गया एवं आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई एक्सिस एमपी 20 एसएक्स जो जबलपुर रेल्वे स्टेशन मे खडी की थी को एव छीनी हुई एवं धमकाकर उतरवाई हुई सोने की 2 चेन, 1 जोड़ी बाले, 1 अंगूठी जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी कमलेश गुप्ता मुम्बई का लुटेरा है जिसके विरूद्ध मुम्बई में भी लूट के प्रकरण दर्ज है।*

 

*उल्लेखनीय भूमिका :-* सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री तुषार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान, थाना कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल गौर, आरक्षक लालजी, पंकज सनोडिया, थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, आरक्षक छत्रपाल, अनमोल दुबे, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts